# 2 अम्बाती रायडू ( 190 रन, औसत-63.33 )
अम्बाती रायडू भारतीय बल्लेबाजी क्रम में नम्बर 4 पर स्थापित बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपनी उपयोगिता पांचवें और अंतिम वेलिंग्टन वनडे में सिद्ध की । जब भारतीय टीम संकट में थी। शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाने के बाद अनुभवी रायडू ने युवा विजय शंकर के साथ उपयोगी साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। उन्होंने 90 रनों की जुझारू पारी खेली जिस कारण भारतीय टीम सम्मानजनक स्थिति में पहुँचने में कामयाब रही।
दायें हाथ के बल्लेबाज रायडू ने इस श्रृंखला में 5 मैच खेले, जिसकी पांचों पारियों में उन्होंने लगभग 64 की शानदार औसत से 190 रन अपने नाम किये हैं। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। वह इस सीरीज में शतक लगाने में नाकामयाब रहे। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन रहा जो उन्होंने पांचवे एकदिवसीय मैच में बनाया था। उन्होंने टीम के कुल रनों में से 17.77 % रन बनाए।