# 1 मोहम्मद शमी ( 9 विकेट )
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एकदिवसीय क्रिकेट में जोरदार वापसी की है। वह भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं, मगर पिछले कुछ समय से वनडे टीम से बाहर चल रहे थे। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में शमी को फिर से मौका मिला, जिसे शमी ने भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शमी के लय में लौटने से भारतीय गेंदबाज़ी और मजबूत नजर आ रही है। अब शमी के पास मौका होगा कि वह अपने प्रदर्शन के आधार पर विश्वकप की टीम में जगह बना सके।
तेज गेंदबाज के लिए न्यूज़ीलैंड दौरा शानदार रहा है। उन्होंने पूरी श्रृंखला में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए। शमी ने 4 मैचों की 4 पारियों में 29 ओवोरों में गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 9 विकेट हासिल किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 रहा। शमी ने 15.33 की औसत और 4.76 की इकॉनमी रेट से यह विकेट लिए।