NZ vs IND: आखिरी वनडे में इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

Enter caption

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी मैच रविवार 3 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से आगे है और चौथा मैच जीतकर वो 4-1 से श्रृंखला जीतना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम आखिरी मैच जीतकर अपना सम्मान हासिल करना चाहेगी। हालांकि जिस तरह से चौथे मैच में कीवी टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की थी, उससे उनके हौसले जरूर बुलंद होंगे।

बल्लेबाजी

भारतीय टीम ने चौथे वनडे में अपनी बल्लेबाजी से सबको निराश किया था। भारतीय टीम 31वें ओवर में सिर्फ 92 रन पर ऑल आउट हो गयी थी। भारत की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने 20 रन का स्कोर भी नहीं बनाया था। भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 18 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने यह स्कोर 15वें ओवर में ही बना दिया था। न्यूजीलैंड ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया था। इस टीम की तरफ से हेनरी निकोल्स 30 और रॉस टेलर ने 37 रनो की नाबाद पारी खेली थी।

गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के गेंदबाजो ने चौथे वनडे में शानदार गेंदबाजी की थी। इस टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने सबसे शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। बोल्ट ने 10 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके अलावा जेम्स नीशम और टॉड एस्टल ने 1-1 विकेट लिए थे।

भारतीय गेंदबाजो ने न्यूजीलैंड टीम के 2 विकेट लिए थे। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 5 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए थे

भारतीय टीम अंतिम वनडे में दिनेश कार्तिक और खलील अहमद की जगह महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद शमी को मौका दे सकती है। न्यूजीलैंड की टीम जेम्स नीशम की जगह टीम साउदी को मौका दे सकती हैं।

भारतीय टीम की संभावित एकादश

रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, शुबमन गिल, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक / एमएस धोनी(विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी / खलील अहमद।

न्यूजीलैंड टीम की संभावित एकादश

मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन(कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम(विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, टॉड एस्टल, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम / टीम साउथी।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links