भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का 5वां और आखिरी मैच रविवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से आगे है और आखिरी मैच जीतकर वो सीरीज 4-1 से जीतना चाहेंगे। वहीं चौथे मैच में शानदार जीत हासिल करने के बाद उत्साहित न्यूजीलैंड की टीम 3-2 की स्कोरलाइन चाहेगी। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
भारतीय टीम की अगर बात करें पिछले मैच में जिस तरह से पूरी टीम सिर्फ 92 रन पर आउट हो गई थी, उससे टीम की कमियां निकलकर सामने आईं। ट्रेंट बोल्ट की स्विंग गेंदों का भारतीय खिलाड़ियों के पास कोई जवाब नहीं था। वहीं मध्य्क्रम में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए महेंद्र सिंह धोनी की भी टीम में वापसी हो रही है। गेंदबाजी की अगर बात करें तो वहां पर सभी खिलाड़ियों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि खलील अहमद पिछले मैच में प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।
न्यूजीलैंड की अगर बात करें तो सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई है। इसकी वजह से उनका कल के मैच में खेलना संदिग्ध है। ऐसे में कॉलिन मुनरो के साथ हेनरी निकोल्स पारी की शुरूआत कर सकते हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने भले ही पिछले मैच में एक बड़ी जीत हासिल की हो लेकिन अभी तक पूरे सीरीज में बल्लेबाजी उनके लिए चिंता का विषय रही है। रॉस टेलर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा है।
मैच का सीधा प्रसारण
मैच का सीधा प्रसारण सुबह 7 बजकर 30 मिनट से अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स 3 पर किया जाएगा। मोबाइल आप पर आप हॉटस्टार एप पर जाकर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का सीधा प्रसारण होगा। डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुकाबला देखा जा सकेगा।
Get Cricket News In Hindi Here.