भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज वेलिंग्टन तक पहुँच गई है। शुक्रवार को पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा। तीन मैच हारकर कीवी टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है। हैमिल्टन में हुए पिछले मुकाबले में भारत ने नाटकीय तरीके से सुपर ओवर में जीत दर्ज कर पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर सीरीज जीती। घरेलू दर्शकों के सामने स तरह हारने से मेजबान टीम का मनोबल कम जरुर हुआ होगा लेकिन अपने दिन वे कोई भी स्कोर बना सकते हैं और पीछा करते हुए बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बेहतरीन खेल रहे हैं। उनके साझा प्रयासों के कारण ही टीम इंडिया को सीरीज में जीत मिली है। गेंदबाजी में थोड़ी कमजोरी भारतीय टीम की नजर आई है लेकिन वहां भी पिछले मैच में काम अच्छा हुआ। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं और अकेले मैच का रुख बदलने के लिए प्रयास करते हुए दिखे हैं।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित की
मेजबान टीम के पास मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो अच्छे ओपनर हैं लेकिन दस ओवर तक दोनों में से कोई भी खड़ा नहीं रहा है। अगर इन दोनों में से कोई एक खिलाड़ी लम्बा खेलता है, तो टीम के लिए फायदेमंद होगा। गेंदबाजी में कीवी टीम ने बेहतरीन कार्य किया है। मुख्य तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति में भी उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को बाँधने में सफलता हासिल की है।
वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत रहेगी। पिच बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी मदद कर सकती है। मौसम साफ़ रहने का अनुमान है और शुरुआत में गेंद स्विंग कर सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार मुकाबला दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा का सकता है। हॉटस्टार एप्प इस्तेमाल करने वाले लोग इसे वहां लाइव देख सकते हैं।