भारत ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में भारत ने 35वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद शमी को तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं पहले मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# मोहम्मद शमी भारत की तरफ से सबसे तेज़ 100 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 56 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया और उन्होंने इरफ़ान पठान (59 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ा। अगर सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी और इरफ़ान पठान के बाद ज़हीर खान (65 मैच), अजीत अगरकर (67 मैच) और जवागल श्रीनाथ (68 मैच) का नंबर आता है।
गौरतलब है कि सबसे तेज़ 100 वनडे विकेट लेने के मामले में विश्व रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान (44 मैच) के नाम दर्ज़ है।
# शिखर धवन ने 119वें मैच की 118वीं पारी में 5000 वनडे रन पूरे किये। सबसे तेज़ 5000 रन पूरा करने के मामले में भारतीय रिकॉर्ड विराट कोहली (114 पारी) के नाम है और दूसरे स्थान पर धवन ने कब्ज़ा किया। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड हाशिम अमला (101 पारी) के नाम दर्ज़ है।
# विराट कोहली (10430 रन) ने सबसे ज्यादा वनडे रन के मामले में ब्रायन लारा (10405 रन) को पीछे छोड़ा और अब वह लिस्ट में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर (18426) के अलावा और कौन हो सकता है।
# केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड में भारत के खिलाफ लगातार छठा अर्धशतक लगाया। 2014 में खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच में विलियमसन ने अर्धशतक लगाया था।
# न्यूजीलैंड में भारत की लगभग 10 साल बाद वनडे जीत। इससे पहले भारत ने 2009 में हैमिल्टन में खेले गए वनडे में आखिरी बार न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में हराया था।
Get Cricket News In Hindi Here