भारत ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 35वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद शमी (3/19) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मार्च 2009 के बाद न्यूजीलैंड में यह भारत की पहली वनडे जीत है।भारत की इस जबरदस्त जीत पर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा ' कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को नेपियर में भी संभालना मुश्किल हो रहा है।'Spin to Win....Kuldeep-Chahal too hot to handle in Napier too. #NZvInd @StarSportsIndia— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 23, 2019क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा कि आंकड़ों के हिसाब से न्यूजीलैंड में स्पिनर उतने प्रभावी नहीं होते हैं लेकिन नेपियर वनडे में कुछ अलग ही देखने को मिला।The numbers say that spinners are not too effective in New Zealand. Well, we are seeing something different in Napier!— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 23, 2019एक यूजर ने लिखा कि मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें विश्व कप की टीम में होना चाहिए।This is some serious record. We need Mohammed Shami in World Cup Team.#NZvIND pic.twitter.com/rmqHVG0eDj— Principle Patel (@PatelSiddhant_) January 23, 2019दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी की काफी तारीफ की।Wah shami @MdShami11 and these two Chahal and kuldeep jeo mere Shero top bowling.. keep going so proud of you guys @yuzi_chahal @imkuldeep18 jodi no 1 🔥🔥🔥💪🏏🇮🇳— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 23, 2019मोहम्मद कैफ ने लिखा कि दौरे की जबरदस्त शुरुआत। शिखर धवन और मोहम्मद शमी के लिए मुझे काफी खुशी हो रही है।Clinical win to start the NZ tour !Happy for @SDhawan25 and @MdShami11 ! pic.twitter.com/7zQG16RAOP— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 23, 2019मैच को बीच में तेज रोशनी की वजह से रोकना पड़ा और मोहम्मद कैफ ने इसको लेकर लिखा कि मैंने ये पहली बार सुना है कि तेज रोशनी के कारण मैच को रोका गया हो।Sun has stopped play ! Heard this for the first time ever . Waah Kudrat— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 23, 2019न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिश ने भी भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन को लेकर जबरदस्त ट्वीट किया।Dont worry about your Main course @BCCI just go straight to dessert 🤐🤐🤐🤐🤐 #NZvIND— Scott Styris (@scottbstyris) January 23, 2019एक यूजर ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की। जिस तरह से उन्होंने रणनीति बनाकर ट्रेंट बोल्ट का विकेट हासिल करने में कुलदीप की मदद की। उन्होंने लिखा कि धोनी क्रिकेट के आइंस्टीन हैं।Look at MS Dhoni explaining step by step the process to get the Batsman out. He is the Einstein of cricket , a genius at work. There will never be another MS Dhoni.#NZvINDpic.twitter.com/7O9VDDiqLD— Roshan Rai (@RoshanKrRai) January 23, 2019Get Cricket News In Hindi Here.