भारत ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 35वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद शमी (3/19) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मार्च 2009 के बाद न्यूजीलैंड में यह भारत की पहली वनडे जीत है।
भारत की इस जबरदस्त जीत पर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:
दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा ' कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को नेपियर में भी संभालना मुश्किल हो रहा है।'
क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा कि आंकड़ों के हिसाब से न्यूजीलैंड में स्पिनर उतने प्रभावी नहीं होते हैं लेकिन नेपियर वनडे में कुछ अलग ही देखने को मिला।
एक यूजर ने लिखा कि मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें विश्व कप की टीम में होना चाहिए।
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी की काफी तारीफ की।
मोहम्मद कैफ ने लिखा कि दौरे की जबरदस्त शुरुआत। शिखर धवन और मोहम्मद शमी के लिए मुझे काफी खुशी हो रही है।
मैच को बीच में तेज रोशनी की वजह से रोकना पड़ा और मोहम्मद कैफ ने इसको लेकर लिखा कि मैंने ये पहली बार सुना है कि तेज रोशनी के कारण मैच को रोका गया हो।
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिश ने भी भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन को लेकर जबरदस्त ट्वीट किया।
एक यूजर ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की। जिस तरह से उन्होंने रणनीति बनाकर ट्रेंट बोल्ट का विकेट हासिल करने में कुलदीप की मदद की। उन्होंने लिखा कि धोनी क्रिकेट के आइंस्टीन हैं।
Get Cricket News In Hindi Here.