न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में सुपर ओवर में जीत दर्ज कर सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम चौथे मैच में वेलिंग्टन में एक बार फिर कीवी टीम के सामने होगी। हालांकि दबाव इस बार न्यूजीलैंड पर ज्यादा होगा। घरेलू दर्शकों के सामने उन्हें हर हाल में जीत दर्ज कर खोई हुई साख बचाने की चुनौती झेलनी होगी।
भारत की टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल की जोड़ी बढ़िया खेल दिखा रही है। पिछले तीन मुकाबलों में भारतीय टीम की अंतिम एकादश में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। इस बार टीम इंडिया में कुछ बदलाव करने की संभावना नजर आ रही है। सीरीज जीतने के बाद प्रयोग देखने को मिल सकते हैं क्योंकि दबाव विपक्षी टीम पर है। भारतीय टीम में शिवम दुबे की जगह स्पिन ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है
यह भी पढ़ें:NZ vs IND: चौथे टी20 मैच का सीधा प्रसारण कब, कहाँ और कैसे देखें
कीवी टीम की बल्लेबाजी शुरुआत के बाद लड़खड़ा जाती है। ऐसा हर मैच में देखने को मिला है। केन विलियमसन उनके सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं लेकिन वे अकेले कुछ कर पाने में असमर्थ नजर आए हैं। अब तक भारत की तरफ से हर बार मेजबान टीम की रणनीति पर लगाम लगाई गई है। भारत के गेंदबाज भी उनके बल्लेबाजों को समझने में कामयाब रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम में भी कुछ बदलाव देखें को मिल सकते हैं। केन विलियमसन की सोच एक जीत दर्ज करने वाली ग्यारह सदस्यीय टीम समन्वय की तरफ होगी। मुख्य तेज गेंदबाजों के बिना न्यूजीलैंड की टीम संघर्ष करती हुए नजर आ रही है। साउदी टीम में है लेकिन ऐसा लगता है जैसे उनकी धार कहीं खो गई है।
दोनों देशों की संभावित एकादश
न्यूजीलैंड: कॉलिन मुनरो, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कुग्लेन, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साइफर्ट, हामिश बेनेट, टिम साउदी।
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, रविन्द्र जडेजा, नवदीप सैनी/शार्दुल ठाकुर मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
Dream XI के लिए संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मार्टिन गप्टिल (उप-कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, हैमिश बेनेट और इश सोढ़ी