NZ vs IND: तीसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे

इश सोढ़ी
इश सोढ़ी

इश सोढ़ी और ब्लैर टिक्नेर भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे के लिए न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ेंगे। फिलहाल वे भारत ए के खिलाफ न्यूजीलैंड ए के लिए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में खेल रहे थे, मुकाबला ड्रॉ होने के बाद वे अब वापस सीनियर टीम से जुड़ेंगे। सीरीज में न्यूजीलैंड 2-0 की विजय बढ़त प्राप्त कर चुका है।

मिचेल सैंटनर और टिम साउदी को दूसरे वनडे के दौरान परेशानी में देखा गया था। उनके स्थान पर फील्डिंग कोच ल्युक रोंकी मैदान पर क्षेत्ररक्षण करते हुए दिखाई दिए थे। इन दोनों खिलाड़ियों के खेलने पर संशय है। साउदी फ्लू से पीड़ित थे और सैंटनर पेट में समस्या से ग्रस्त थे। इसके अलावा स्कॉट कुग्लेन भी बुखार की चपेट में हैं इसलिए उनके खेलने पर भी स्थिति साफ़ नहीं है।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम की हार के 3 प्रमुख कारण

खिलाड़ियों को वायरल बुखार होने से न्यूजीलैंड टीम की चिंताएं बढ़ गई है। उनके नियमित कप्तान केन विलियमसन पहले से कंधे की चोट से पीड़ित हैं। इस वजह से वे भारत के खिलाफ हैमिल्टन तथा ऑकलैंड वनडे से बाहर रहे थे। तीसरे मैच में उनके वापस टीम में लौटने की संभवना जताई जा रही है। हालाँकि टॉम लैथम ने उनकी अनुपस्थिति में बेहतरीन कप्तानी का नजारा पेश किया है।

सोढ़ी और टिक्नेर माउंट मौंगानुई में सोमवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में भाग लेंगे। इसके साथ ही कीवी टीम की कुछ चिंताएं जरुर कम होंगी। सोढ़ी लेग स्पिन में टी20 सीरीज के दौरान कुछ दफा अच्छा करते हुए नजर आए थे। हालांकि कीवी तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों में काफी अच्छा खेल दिखाया है। यही कारण रहा है कि उन्होंने पिछले मैच में कम उम्मीद के अनुरूप ज्यादा स्कोर नहीं होने के बाद भी छोटे मैदान पर टीम इंडिया को लक्ष्य हासिल करने से रोक दिया।

Quick Links