न्यूजीलैंड और भारत के बीच क्रिकेट का बेहतरीन जूनून वनडे सीरीज तक पहुँच गया है। टी20 में भारत ने सभी पाँचों मैच जीतकर इतिहास रचा। अब तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की तरफ से यही कोशिश रहेगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई जाए। हालांकि भारतीय टीम का मनोबल मेजबान टीम की तुलना में ज्यादा ऊँचा नजर आता है।
दोनों टीमों के दो मुख्य खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हुए हैं। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा पिंडली की चोट के बाद वनडे के साथ टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। दूसरी तरफ कीवी कप्तान केन विलियमसन कंधे की चोट से परेशान होकर शुरुआती दो वनडे मैचों से बाहर हुए हैं। दोनों की अनुपस्थिति से टीमों पर दबाव बढ़ेगा खासकर न्यूजीलैंड पर। केन उनके कप्तान होने के साथ श्रेष्ठ बल्लेबाज भी हैं।
यह भी पढ़ें: चोट के कारण केन विलियमसन भारत के खिलाफ शुरुआती दो वनडे से बाहर
भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल का अनुभव है। कीवी टीम की कमान टॉम लैथम के हाथों में होगी और यह उनके लिए एक सबसे बड़ी चुनौती भी होगी। कीवी टीम के कई खिलाड़ी चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं, लिहाजा शानदार प्रदर्शन का दबाव उनके खिलाड़ियों पर होगा। मनोवैज्ञानिक बढ़त की बात की जाए, तो यहां भी भारतीय टीम बाजी मारती है।
वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 107 मैच खेले गए हैं। भारतीय टीम ने 55 और न्यूजीलैंड ने 46 मैचों में जीत दर्ज की है। एक मैच टाई रहा है तथा पांच मैच अनिर्णीत रहे। अंतिम बार पिछले साल वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर में दोनों टीमें आमने-सामने थी। कीवी टीम ने उस मैच में 18 रन से जीत दर्ज की थी।
हैमिल्टन के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाना दोनों टीमों का लक्ष्य रहना चाहिए। पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद कर सकती है। मौसम साफ़ रहने का अनुमान है। शुरुआती समय में गेंद स्विंग कर सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार मुकाबला सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। हॉटस्टार इस्तेमाल करने वाले यूजर भी इसे वहां लाइव देख सकते हैं।