माउंट मौन्गानुई में खेले गए दूसरे वन-डे मैच में भारत ने मेजबान न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 324 रन का बड़ा स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 40.2 ओवर में 234 रन पर आउट हो गई और लगातार दूसरा मैच गंवा बैठी।
आइए नजर डालते हैं दूसरे वनडे में बने सभी आकंड़ों पर:
1.न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में एकदिवसीय मैचों में रनों के लिहाज से ये भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2009 में हैमिल्टन में 84 रन और 2009 में ही क्राइस्टचर्च में 58 रन से जीत हासिल की थी।
2.ये पहली बार है जब 26 जनवरी को भारत ने कोई वनडे मैच जीता हो। इससे पहले 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में मैच ड्रॉ रहा था। 2000 और 1986 एडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 जनवरी को खेले गए मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
3.भारत की तरफ से वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में कुलदीप यादव (37 मैच में 5वीं बार) पांचवे स्थान पर आ गए हैं। पहले स्थान पर पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 269 वनडे मैचों में कुल 10 बार 4 विकेट चटकाए थे।
4. ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के अलावा अंबाती रायडू ने जिस भी टीम के खिलाफ वनडे मैच खेला है, उनके खिलाफ उनका औसत 40 से ज्यादा का है।
5.शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने विदेशों में 10वीं बार शतकीय साझेदारी निभाई। रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है, जिन्होंने 18 बार शतकीय साझेदारी की थी।
6.वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच अब तक 14 बार शतकीय साझेदारी हो चुकी है। 26 शतकीय साझेदारी के साथ सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी पहले स्थान पर है।
7.न्यूजीलैंड में शिखर धवन और रोहित शर्मा की ये दूसरी शतकीय साझेदारी थी और इस मामले में उन्होंने एम एस धोनी और सुरेश रैना के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
8.महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड में अपनी पिछली 7 पारियों में 40 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। पिछली 7 पारियों में न्यूजीलैंड में उनका स्कोर 48*, 85* 47, 79*, 50, 56, 40।
Get Cricket News In Hindi Here.