न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा करने के बाद उत्साह से लबरेज नजर आ रही है। मंगलवार को दोनों टीमों के बीच तीसरा औत अंतिम मैच माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी, वहीँ कीवी टीम टी20 सीरीज में हुए क्लीन स्वीप का बदला उसी अंदाज में लेने के लिए आतुर होगी।
भारतीय टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी समस्या रही है। पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल पिछले दोनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं। दोनों में से किसी एक को लम्बी पारी खेलते हुए टीम को सहारा प्रदान करने की कोशिश करनी पड़ेगी। कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के अलावा भारतीय बल्लेबाजी नाकाम नजर आ रही है। गेंदबाजी में भी भारत के पास स्ट्राइक गेंदबाज की कमी दिखाई देती है। भारतीय टीम को जीतने के लिए एक मजबूत टीम समन्वय मैदान पर उतारना होगा।
यह भी पढ़ें: तीसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड टीम में दो नए खिलाड़ी जुड़ेंगे
कीवी टीम ने केन विलियमसन के बिना भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रॉस टेलर की बल्लेबाजी उनकी सफलता की मुख्य कुंजी कही जा सकती है। टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स के अलावा गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी करते हुए काफी बेहतरीन क्रिकेट खेली है। कीवी टीम के लिए केन विलियमसन अंतिम मैच में मैदान पर वापसी कर सकते हैं। वे पिछले दोनों मैच कंधे की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।
माउंट मौंगानुई में पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अनुकूल हो सकती है। शुरुआती कुछ ओवर नई गेंद से स्विंग मिलने की सम्भावना है। मौसम साफ़ रहने का अनुमान है तथा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उचित हो सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार मुकाबला सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। हॉटस्टार इस्तेमाल करने वाले यूजर भी इसे वहां लाइव देख सकते हैं।