भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर शानदार शुरुआत की है। पहले मैच में भारत ने खेल के हर विभाग में कीवी टीम को मात दी और मुकाबला अपने नाम किया। हालांकि इस मैच के बाद टीम में एक बड़ा फेरबदल हुआ है। कप्तान विराट कोहली को आखिरी दो वनडे और टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे।
बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि पिछले कुछ महीनों में विराट कोहली के ऊपर पड़ रहे वर्कलोड को देखते हुए टीम मैनेजमेंट और सीनियर चयन समिति ने फैसला किया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से पहले उनको आराम देना सही रहेगा।
विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। रोहित शर्मा बाकी बचे मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे। आखिरी दो वनडे मैच हैमिल्टन में 31 जनवरी और 3 फरवरी को खेले जाने हैं। टी20 सीरीज की शुरूआत 6 फरवरी से होगी। रोहित शर्मा कई मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और उनकी कप्तानी में भारत एशिया कप का खिताब जीत चुकी है। हालांकि एक बल्लेबाज के तौर पर टीम को जरूर विराट कोहली की कमी खलेगी। अब देखने वाली बात ये है कि उनकी जगह किसी खिलाड़ी को अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है। युवा शुबमन गिल या फिर दिनेश कार्तिक को आखिरी दो मैचों में मौका मिल सकता है।
गौरतलब है नेपियर वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में भारत ने 35वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 45 रन बनाए। वहीं शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए।
Get Cricket News In Hindi Here.