क्राइस्टचर्च में खेले गए चौथे T20I मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान (NZ vs PAK) को 7 विकेट से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 158/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने 18.1 ओवर में 159/3 का स्कोर बनाया। कीवी बल्लेबाज डैरिल मिचेल को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। ओपनर सैम अयूब 1 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में 5 के स्कोर पर चलते बने। दूसरे ओपनर मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म की अनुभवी जोड़ी ने पाकिस्तान के स्कोर को 50 के पार पहुँचाया लेकिन सातवें ओवर में 56 के स्कोर पर बाबर 11 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए। फखर ज़मान 9 और साहिबज़ादा फरहान सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने, जिससे स्कोर 13 ओवर में 86/4 हो गया। इस बीच मोहम्मद रिज़वान ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा और उन्होंने 38 गेंदों में अपना 26वां T20I अर्धशतक पूरा किया। उनके और इफ्तिखार अहमद (10) के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई, जिससे पाकिस्तान का स्कोर 126 तक पहुंचा।
18वें ओवर में इफ्तिखार के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये मोहम्मद नवाज़ ने 9 गेंदों में तीन छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाये और स्कोर को 150 के पार पहुंचाने में अहम रोल अदा किया। हालाँकि, उनके साथ क्रीज पर मौजूद रिज़वान तेजी से रन नहीं बना पाए और अपने शतक से भी चूक गए। उनके बल्ले से 63 गेंदों में 90 रनों की नाबाद पारी आई। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी और लोकी फर्ग्यूसन को दो-दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही टीम को पहले ही ओवर में 10 के स्कोर तक शाहीन अफरीदी ने दो बड़े झटके दिए। शानदार फॉर्म में चल रहे फिन एलन 4 गेंदों में 8 और टिम साइफर्ट अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए। 20 के स्कोर पर विल यंग को भी अफरीदी ने अपना शिकार बनाया और वह 4 रन ही बना पाए। मुश्किल में दिख रही न्यूजीलैंड को डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की जोड़ी ने संभाला।
इन दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये और फिर न्यूजीलैंड के लिए T20I में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। मिचेल ने 44 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 72 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाये, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे।