न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 3 जनवरी 2021 से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। यह मुकाबला क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल में सुबह 3:30 बजे से होगा।
मेजबान टीम ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को आखिरी दिन रोमांच तरीके से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। न्यूजीलैंड के लिए उनके गेंदबाजों और कप्तान केन विलियमसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके दम पर वो पहला टेस्ट मैच जीते। अब वो इसी लय को बरकरार रखते हुए दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज चाहेंगे और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अपने उम्मीदों को जीवित रखना चाहेंगे।
दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए पहले टेस्ट से काफी पॉजिटिव मिले। शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की, तो मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ और फवाद आलम ने अच्छी बल्लेबाजी करके दिखाई। दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तान के लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली है और टीम के नियमित कप्तान बाबर आजम इस मैच का हिस्सा भी नहीं होंगे। हालांकि पाकिस्तान टीम की नजर इस मैच को जीतते हुए सीरीज को 1-1 से बराबरी करने पर होगी।।
NZ और PAK की टीमें
न्यूजीलैंड
केन विलियमसन, रॉस टेलर, मैट हेनरी, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल, टॉम लेथम, विल यंग, मिचेल सैंटनर, डार्ल मिचेल, बीजे वॉटलिंग, टिम साउदी, काइल जेमिसन और ट्रेंट बोल्ट।
पाकिस्तान
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आबिद अली, अजहर अली, फवाद आलम, इमरान बट्ट, हारिस सोहेल, शान मसूद, फहीम अशरफ, शादाब खान, सरफराज अहमद, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सोहेल खान और यासिर शाह।
NZ और PAK की दूसरे टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड
टॉम ब्लंडेल, टॉम लेथम, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वॉटलिंग, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जेमिसन।
पाकिस्तान
आबिद अली, शान मसूद, अजहर अली, हारिस सोहेल, फवाद आलम, फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।
मैच डिटेल
मैच - न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, दूसरा टेस्ट
तारीख - 3 जनवरी 2021, भारतीय समयअनुसार सुबह 3:30 बजे
स्थान - हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च
पिच रिपोर्ट
क्राइस्टचर्च में विकेट तेज गेंदबाजों के पक्ष में रहती है और इस मैच में भी कुछ अलग नहीं होने वाला है। अतिरिक्त उछाल और स्विंग से पेसर्स पिच का फायदा उठाना चाहेंगे। बल्लेबाजों को यहां संभलकर खेलना होगा और उसके बाद रन बनाना आसान हो सकता है। दोनों ही टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी।
NZ और PAK के बीच होने वाले पहले टेस्ट के लिए Dream11 Predictions
Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद रिजवान, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन, रॉस टेलर, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, काइल जेमिसन, टिम साउदी, शाहीन अफऱीदी और ट्रेंट बोल्ट।
कप्तान - ट्रेंट बोल्ट, उपकप्तान - केन विलियमसन
Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद रिजवान, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन, रॉस टेलर, शान मसूद, फहीम अशरफ, फवाद आलम, काइल जेमिसन, मैट हेनरी, शाहीन अफऱीदी और ट्रेंट बोल्ट।
कप्तान - रॉस टेलर, उपकप्तान - ट्रेंट बोल्ट