नेपियर में मैकलीन पार्क में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 सूरज की चकाचौंध के कारण रोक दिया गया! जी हां, आपने सही पढ़ा, ऐसा ही हुआ है। पिछली बार जब इस तरह की घटना वहां हुई थी, तब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने थी। जनवरी 2019 में जब न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम पहले वनडे मैच में खेल रही थी, उस समय भी मैच रुका था।
पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम बारहवें ओवर की चार गेंद खेल चुकी थी और स्कोर 3 विकेट पर 85 रन था। इस दौरान अम्पायरों ने कुछ चर्चा की और मैच रोका गया। इसके बाद पता चला कि यह चर्चा सूर्यास्त को लेकर थी जिसकी रौशनी के कारण बल्लेबाजों को गेंद देखने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्लेन फिलिप को यह कहते हुए सुना गया कि हारिस रौफ की धीमी गेंद को मैं रोकने में नाकाम रहा। बल्लेबाज सूर्यास्त के लिए रुके और बाद में मैच फिर से शुरू किया गया।
न्यूजीलैंड में पहले भी ऐसा हुआ
इससे पहले पिछले साल भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी में खेले गए वनडे मैच में भी इस मैदान पर ऐसा ही हुआ था। उस समय ब्रेक के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई थी और सूरज की किरणों से परेशानी के कारण खेल को रोकना पड़ा था। भारतीय पारी का एक ही ओवर उस समय हुआ था। स्टेडियम की बनावट के कारण सूरज की किरणें बल्लेबाजों को परेशान करती हैं।
तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 173 रन बनाए। जवाबी पारी में पाकिस्तान की टीम ने 2 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। मोहम्मद रिजवान को 89 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।