न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के ऊपर पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 482 रन बनाकर विशाल बढ़त हासिल की। हेनरी निकोल्स ने बेहतरीन शतक लगाया। जवाब में दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका की शुरूआत काफी खराब रही है और 34 रनों तक ही टीम ने 3 विकेट गंवा दिए हैं। दूसरे दिन स्टंप्स के समय रेसी वेन डर डुसेन 9 और टेम्बा बवुमा 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर 116/3 से आगे खेलना शुरू किया। नील वैगनर और हेनरी निकोल्स ने चौथे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। वैगनर ने 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में डैरिल मिचेल ने 16 रन बनाए। हेनरी निकोल्स 105 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
मैट हेनरी ने 58 रनों की तेज पारी खेली
उनका विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने बेहतरीन योगदान दिया। ब्लंडेल ने 96 और ग्रैंडहोम ने 45 रन बनाए। खास बात ये रही कि पहली पारी में 7 विकेट चटकाकर रिकॉर्ड बनाने वाले मैट हेनरी ने बल्लेबाजी भी काफी जबरदस्त की। उन्होंने सिर्फ 68 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए और अपनी टीम को 482 के स्कोर तक पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका के लिए डुआने ओलिवर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत एक बार फिर काफी खराब रही और सिर्फ 4 रन तक उन्होंने 3 अहम विकेट गंवा दिए। दोनों ही सलामी बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए जिसमें कप्तान डीन एल्गर भी हैं। रेसी वेन डुर डुसेन और टेम्बा बवुमा अभी तक 30 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। साउथ अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड से अभी 353 रन पीछे है।