क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज (NZ vs SA) के दूसरे मैच में मेहमान टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और टीम जीत की तरफ अग्रसर दिख रही है। मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 354/9 के स्कोर पर घोषित कर दी और न्यूजीलैंड के सामने 426 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में कीवी टीम ने 94 रन के स्कोर पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं और टीम अभी भी 332 रनों से पीछे है।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपने कल के स्कोर 140/5 से आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद बल्लेबाज काइल वैरेन और वियान मुल्डर ने छठवें विकेट के लिए 78 रन जोड़े। इस साझेदारी को काइल जेमिसन ने मुल्डर को 35 रन के निजी स्कोर पर आउट कर तोड़ा। मार्को यानसेन 9 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच वैरेन ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपना अर्धशतक पूरा किया। वैरेन को कागिसो रबाडा का अच्छा साथ मिला और दोनों ने आठवें विकेट के लिए 78 रन जोड़े। रबाडा 34 गेंदों में 47 रन की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुए। वैरेन ने अपनी शानदार पारी को शतक में तब्दील किया और वह 136 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 100 ओवर खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 354 रन का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन डी ग्रैंडहोम को छोड़कर अन्य सभी गेंदबाजों ने दो-दो सफलताएं हासिल की।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की शुरुआत बहुत ही खराब रही। दोनों ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लैथम (1) और विल यंग (0) कुछ खास कर नहीं पाए और कागिसो रबाडा का शिकार बने। हेनरी निकोलस को 7 रन के निजी स्कोर पर केशव महाराज ने अपना शिकार बनाया। तीसरे विकेट के लिए कॉनवे और डैरिल मिचेल ने अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन मिचेल 24 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए और 81 रन के स्कोर पर कीवी टीम का चौथा विकेट गिरा। इन सब के बीच कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी की और दिन के अंत में 60 रन बनाकर नाबाद लौटे, वहीँ उनके साथ टॉम ब्लंडेल भी 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह न्यूजीलैंड ने 42 ओवर में 4 विकट खोकर 94 रन बनाए।