NZ vs SL: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में श्रीलंका की करारी हार, कीवी तेज गेंदबाज ने झटके 5 विकेट 

न्यूजीलैंड का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला
न्यूजीलैंड का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला

ऑकलैंड में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज (NZ vs SL) के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 198 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 49.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 274 रन बनाये, जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 76 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला गंवा दिया। यह श्रीलंका का वनडे क्रिकेट में पांचवां सबसे कम स्कोर रहा। न्यूजीलैंड के हेनरी शिपली को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को चाड बोवेस और फिन एलेन की ओपनिंग जोड़ी ने 36 रनों की शुरुआत दिलाई। बोवेस 14 रन बनाकर छठे ओवर में आउट हुए। विल यंग के बल्ले से 26 रन आये। एलेन अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 51 रनों की पारी खेली। कप्तान टॉम लैथम सिर्फ 5 रन बना पाए। डैरिल मिचेल ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी की और 47 रन बनाये। ग्लेन फिलिप्स ने कुछ अच्छे शॉट खेले और रचिन रविंद्र के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। फिलिप्स ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन बनाये। रविंद्र ने भी 49 रनों की अच्छी पारी खेली। ईश सोढ़ी के बल्ले से 10 रन आये। श्रीलंका के लिए चमिका करुणारत्ने सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने चार विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और टीम को 14 के स्कोर पर पहला झटका लगा। नुवानिदु फर्नांडो 4 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। दूसरे ओपनर पैथुम निसांका 9 रन बनाकर हेनरी शिपली का शिकार बने। शिपली ने नई गेंद से श्रीलंका को तीन और झटके दिए और टीम का स्कोर 31/5 हो गया। एंजेलो मैथ्यूज ने 18 रन बनाये। चमिका करुणारत्ने ने 11 और लाहिरू कुमारा ने 10 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और केवल तीन खिलाड़ियों ने दहाई का स्कोर हासिल किया। इस तरह टीम एक छोटे स्कोर पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए हेनरी शिपली ने पांच विकेट अपने नाम किये। डैरिल मिचेल और ब्लेयर टिकनर को भी दो-दो विकेट मिले। कीवी टीम ने 198 रनों से मुकाबला अपने नाम किया, जो रनों के लिहाज से वनडे में उनकी सातवीं सबसे बड़ी जीत है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment