ऑकलैंड में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज (NZ vs SL) के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया। दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा और फैसला सुपर ओवर से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 196/5 का स्कोर बनाया, जवाब में न्यूजीलैंड ने भी पूरे ओवर खेलकर 196/8 का स्कोर बनाया। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 8/2 का स्कोर बनाया, वहीं श्रीलंका ने बिना कोई विकेट गंवाए 12 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर पैथुम निसांका को एडम मिल्ने ने चलता किया। कुसल मेंडिस ने 9 गेंदों में 25 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। धनंजय डी सिल्वा 15 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से कुसल परेरा और चरिथ असलंका ने शानदार पारियां खेली और अपने-अपने अर्धशतक पूरे करते हुए चौथे विकेट के लिए 103 रन जोड़े। असलंका 41 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए। दासुन शनाका का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। परेरा ने नाबाद 53 रन बनाये। वहीं वानिन्दु हसारंगा ने भी 21 रनों की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से जेम्स नीशम ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही और उनके दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो गए। टिम साइफर्ट अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि चैड बोवेस 1 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से कप्तान टॉम लैथम और डैरिल मिचेल ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 66 तक ले गए। लैथम ने 27 रनों की पारी खेली। मार्क चैपमैन ने भी 33 रनों का योगदान दिया। डैरिल मिचेल ने 44 गेंदों में 66 रन बनाये। जेम्स नीशम ने 10 गेंदों में 19 रन बनाये। मामला आखिरी ओवर तक गया और टीम को 13 रन बनाने थे। पहली ही गेंद पर रचिन रविंद्र चलते बने। रविंद्र ने 13 गेंदों में 26 रनों की अहम पारी खेली। अगली चार गेंदों में कुछ रन आये और न्यूजीलैंड को अंतिम गेंद पर 7 रन चाहिए थे। ऐसे में श्रीलंका की जीत काफी हद तक पक्की लग रही थी लेकिन ईश सोढ़ी ने दासुन शनाका की गेंद पर छक्का जड़कर मुकाबला टाई करवा दिया।