क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट (NZ vs SL) के तीसरे दिन स्टंप्स तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 38 ओवर में 83/3 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त 65 रनों की हो गई थी। इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 373 के स्कोर पर ऑल आउट हुई और उन्हें 18 रनों की बढ़त प्राप्त हुई थी।
दूसरे दिन के स्कोर 162/5 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड को जल्द ही छठा झटका लगा। डैरिल मिचेल अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे लेकिन माइकल ब्रेसवेल 25 रन बनाकर 188 के स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से मिचेल को कप्तान टिम साउदी का साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 235 तक पहुँचाया। साउदी 25 रन बनाकर कसुन रजिता का शिकार बने। लंच तक न्यूजीलैंड ने 84.4 ओवर में 239/7 का स्कोर बना लिया था।
लंच के बाद न्यूजीलैंड ने 250 रन पूरे किये। इसके बाद मिचेल ने भी 187 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनके और मैट हेनरी के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई। मिचेल 102 रन बनाकर 291 के स्कोर पर आउट हुए। हेनरी अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे और नील वैगनर के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को श्रीलंका की पहली पारी के स्कोर को पीछे छोड़ने में मदद की। हेनरी 72 और वैगनर 27 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह न्यूजीलैंड की पारी 107.3 ओवर में समाप्त हुई। श्रीलंका की तरफ से असिता फर्नांडो ने चार और लाहिरू कुमारा ने तीन विकेट झटके।
चाय से पहले श्रीलंका ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 9 रन बनाये। हालाँकि, चाय के बाद टीम ने सबसे पहले कप्तान दिमुथ करुणारत्ने का विकेट गंवाया। वह 17 रन बनाकर 28 के स्कोर पर आउट हुए। ओशादा फर्नांडो भी ज्यादा देर नहीं टिके और उनके बल्ले से 28 रनों की पारी आई। पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले कुसल मेंडिस सिर्फ 18 रन ही बना पाए। स्टंप्स तक एंजेलो मैथ्यूज 20 और प्रभात जयसूर्या 2 रन बनाकर नाबाद थे। न्यूजीलैंड की तरफ से ब्लेयर टिकनर ने सभी तीन विकेट लिए।