क्राइस्टचर्च टेस्ट (NZ vs SL) में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को रोमांचक तरीके से आखिरी गेंद पर 2 विकेट से हरा दिया। अंतिम दिन 285 के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 70 ओवर में 285/8 का स्कोर बनाकर एक जबरदस्त जीत दर्ज की और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो केन विलियमसन रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाया। इस हार के साथ श्रीलंका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की उम्मीदें समाप्त हो गईं।
पांचवें दिन का पहला सेशन बारिश की वजह से खराब हुआ और एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। बारिश के रुकने के बाद न्यूजीलैंड ने चौथे दिन के स्कोर 28/1 से आगे खेलना शुरू किया और 50 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया। टॉम लैथम 25 रन बनाकर प्रभात जयसूर्या का शिकार बने। केन विलियमसन ने हेनरी निकोल्स के साथ मिलकर स्कोर को 90 तक पहुँचाया। निकोल्स बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 20 रन बनाकर चलते बने। विलियमसन ने 120 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और डैरिल मिचेल के साथ मिलकर 150 के पार पहुँचाया। मिचेल भी अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी की और अपनी टीम की जीत की उम्मीदों को बरकार रखते हुए स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। मिचेल अपने शतक से चूक गए और 81 रन बनाकर असिता फर्नांडो का शिकार बने। टॉम ब्लंडेल भी 3 रन बनाकर चलते बने।
विलियमसन ने अपनी पारी को बेहतरीन तरीके से जारी रखते हुए अपने करियर का 27वां टेस्ट शतक बनाया। माइकल ब्रेसवेल 10 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान टिम साउदी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हुए। उनके बल्ले से 1 रन आया। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 8 रनों की दरकार थी। पहली तीन गेंदों में 3 रन आये और तीसरी गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में मैट हेनरी (4) रन आउट हो गए। चौथी गेंद पर चौका आया और स्कोर बराबर हो गया। पांचवीं गेंद डॉट रही लेकिन आखिरी गेंद में बाई का एक रन भागकर न्यूजीलैंड ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। विलियमसन 121 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से असिता फर्नांडो ने तीन और प्रभात जयसूर्या ने दो विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका : 355, 302
न्यूजीलैंड : 373, 285/8