डुनेडिन में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले (NZ vs SL) में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 141 के स्कोर पर आउट हो गई, जवाब में न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में 146/1 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने को घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस गंवाकर पहले खेलने उतरी श्रीलंका ने 18 के स्कोर पर कुसल मेंडिस के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। वह 10 रन बनाकर बेन लिस्टर का शिकार बने। पैथुम निसांका भी 9 रन बनाकर 29 के स्कोर पर चलते बने। यहां से कुसल परेरा और धनंजय डी सिल्वा ने पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। परेरा 35 रन बनाकर एडम मिल्ने की गेंद पर आउट हुए। डी सिल्वा भी 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान दासुन शनाका 7 और वानिन्दु हसरंगा ने 9 रन बनाये। यहां से चरिथ असलंका को छोड़कर अन्य बल्लेबाज नहीं टिक पाए और टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। असलंका ने 24 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने ने पांच और बेन लिस्टर ने दो विकेट झटके। वहीं तीन गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए ओपनर्स ने 3.2 ओवर में 40 रन जोड़े। चैड बोवेस 15 गेंदों में 31 रनों की तेज पारी खेलकर कसुन रजिता का शिकार बने। यहाँ से टिम साइफर्ट ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और दूसरे छोर से कप्तान टॉम लैथम ने उनका साथ दिया। साइफर्ट ने 30 गेंदों में अपना अर्धशशतक पूरा किया। उनके और लैथम (20*) के बीच 106 रनों की अटूट साझेदारी हुई और न्यूजीलैंड ने बड़ी जीत दर्ज की। साइफर्ट ने 43 गेंदों में तीन चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 79 रन बनाये।