वेलिंग्टन टेस्ट (NZ vs SL) के दूसरे दिन न्यूजीलैंड का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और टीम ने पहली पारी 123 ओवर में 580/4 के स्कोर पर घोषित की, जवाब में स्टंप्स तक श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 17 ओवर में 26/2 का स्कोर बना लिया था। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने जबरदस्त पारियां खेली और दोनों बल्लेबाज दोहरा शतक बनाने में कामयाब रहे।
पहले दिन के स्कोर 155/2 से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने 58वें ओवर में 200 रन पूरे किये। इस दौरान केन विलियमसन अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। लंच से पहले विलियमसन ने 171 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। लंच तक न्यूजीलैंड ने 82 ओवर में 304/2 का स्कोर बना लिया था।
लंच के बाद दोनों बल्लेबाजों के बीच 200 रनों की साझेदारी पूरी हुई। विलियमसन 150 का आंकड़ा प्राप्त करने में सफल रहे। निकोल्स भी शतक जड़ने में कामयाब रहे। दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी 300 से ज्यादा रनों की हुई और न्यूजीलैंड ने चाय तक 108 ओवर में 443/2 का स्कोर बना लिया था।
चाय के बाद न्यूजीलैंड ने 450 रन पूरे किये। केन विलियमसन ने अपनी शतकीय पारी को दोहरे शतक में तब्दील किया। यह उनके करियर का छठा दोहरा शतक रहा। विलियमसन और निकोल्स की 363 रनों की साझेदारी का अंत प्रभात जयसूर्या ने किया और विलियमसन 215 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड को चौथा झटका डैरिल मिचेल के रूप में लगा और वह 17 रन बनाकर 530 के स्कोर पर आउट हुए। निकोल्स अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा करने में कामयाब रहे और न्यूजीलैंड ने भी अपनी पारी घोषित कर दी। टॉम ब्लंडेल 17 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए कसुन रजिता ने दो विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। ओपनर ओशादा फर्नांडो 6 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने। कुसल मेंडिस अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 18 के स्कोर पर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर आउट हुए। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने एक छोर संभाले रखा और नाईट वॉचमैन के रूप में आये प्रभात जयसूर्या भी नाबाद रहे। करुणारत्ने 16 और जयसूर्या 4 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम अभी भी श्रीलंका के स्कोर से 554 रन पीछे थी।