NZ vs SL, दूसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को रिकॉर्ड 423 रनों से हराया, सीरीज पर 1-0 से किया कब्ज़ा

Enter caption

क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को रिकॉर्ड 423 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा कर लिया। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 660 रनों का असंभव सा लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 236 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज़ से न्यूजीलैंड की यह सबसे बड़ी जीत है।

चौथे दिन के स्कोर 231/6 से आगे खेलते हुए श्रीलंका की टीम सिर्फ 5 रन जोड़कर 106.2 ओवर में 236 रनों पर ऑल आउट हो गई। एंजेलो मैथ्यूज़ चोटिल होने के कारण दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आये। कल के नाबाद बल्लेबाज सुरंगा लकमल 18 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद नील वैगनर ने दिलरुवान परेरा को 22 और बोल्ट ने दुश्मांथा चमीरा को 3 के स्कोर पर आउट करके टीम को जीत दिला दी। लहिरू कुमारा खाता खोले बिना नाबाद रहे। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से नील वैगनर ने चार, ट्रेंट बोल्ट ने तीन और टिम साउदी ने दो विकेट लिए।

टीम साउदी (68 एवं 5 विकेट) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड के लिए 2018 बेहद शानदार साल रहा और उन्होंने चार टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा किया।

टॉम लैथम ने सीरीज में सबसे ज्यादा 450 रन बनाये और टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए।

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का 3 जनवरी से खेली जाएगी। 3 जनवरी को पहला और 5 जनवरी को दूसरा मैच माउंट मौंगानुई एवं सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मैच 8 जनवरी को नेल्सन में खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 11 जनवरी को ऑकलैंड में एकमात्र टी20 मुकाबला खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

न्यूज़ीलैंड: 178 एवं 585/4

श्रीलंका: 104 एवं 236

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़