NZ vs SL, दूसरा टेस्ट: पहले दिन न्यूजीलैंड 178 बनाकर ऑल आउट, सुरंगा लकमल की शानदार गेंदबाजी

Enter caption

क्राइस्टचर्च में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन सुरंगा लकमल की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में सिर्फ 178 रनों पर समेट दिया। जवाब में पहले दिन स्टंप्स के समय तक श्रीलंका ने 88/4 का स्कोर बना लिया था। पहली पारी में श्रीलंका अभी 90 रन पीछे है और दूसरे दिन उनकी नज़रें बढ़त लेने पर होगी।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और यह एकदम सही साबित हुआ। न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में सिर्फ 178 रन बनाकर ढेर हो गई। एक समय मेजबानों का स्कोर 64/6 हो गया था, लेकिन टिम साउदी ने 65 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। उन्होंने बीजे वॉटलिंग (46) के साथ सातवें विकेट के लिए 108 रन जोड़े, लेकिन मेजबानों के आखिरी चार विकेट सिर्फ 6 रनों के अंदर गिर गए। न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम 10, जीत रावल 6, केन विलियमसन 2, रॉस टेलर 27, हेनरी निकोल्स 1, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 1, एजाज़ पटेल 2 और नील वैगनर खाता खोले बिना आउट हुए। ट्रेंट बोल्ट एक रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने पांच, लहिरू कुमारा ने तीन और दिलरुवान परेरा ने एक विकेट लिया।

हालाँकि श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही और 21 रनों तक तीन विकेट गिर चुके थे। दनुष्का गुनातिलका 8, दिमुथ करूणारत्ने 7 और कप्तान दिनेश चंडीमल 6 रन बनाकर आउट हुए। 18वें ओवर में 51 के स्कोर पर कुसल मेंडिस (15) भी आउट हो गए। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज़ (27*) और रोशन सिल्वा (15*) ने टीम को पहले दिन और कोई झटका नहीं लगने दिया और स्टंप्स के समय स्कोर 32 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 88 था।

न्यूजीलैंड की तरफ से अभी तक टिम साउदी ने तीन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक विकेट लिया है।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

न्यूज़ीलैंड: 178 (टिम साउदी 68, बीजे वॉटलिंग 46, सुरंगा लकमल 5/54, लहिरू कुमारा 3/49)

श्रीलंका: 88/4 (एंजेलो मैथ्यूज़ 27*, टिम साउदी 3/29)

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़