NZ vs SL, दूसरा टेस्ट: श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड बड़ी जीत की ओर अग्रसर, चौथे दिन स्टंप्स के समय स्कोर - 231/6

Enter caption

क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। जीत के लिए 660 रनों के असंभव से लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने चौथे दिन स्टंप्स तक 231/6 का स्कोर बना लिया था। आखिरी दिन श्रीलंका को जीत के लिए 429 रनों की जरूरत है, वहीं मेजबानों को जीत के लिए सिर्फ चार विकेट की जरूरत है।

तीसरे दिन के स्कोर 24/2 से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने चौथे दिन 90 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाये। हालाँकि आज के खेल में श्रीलंका को एक बहुत बड़ा झटका लगा और बढ़िया फॉर्ममें चल रहे एंजेलो मैथ्यूज़ 22 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस (67) और कप्तान दिनेश चंडीमल (56) ने अर्धशतकीय पारियां खेली और तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, लेकिन कुसल मेंडिस के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड ने वापसी की और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।

मेंडिस और चंडीमल के आउट होने के बाद निरोशन डिकवेला (19) और रोशन सिल्वा (19) भी आउट हुए और इस दौरान एंजेलो मैथ्यूज़ चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। स्टंप्स के समय दिलरुवान परेरा 22 और सुरंगा लकमल 16 रन बनाकर नाबाद थे। कल न्यूजीलैंड की टीम मैच जीतकर सीरीज भी 1-0 से जीतने के इरादे से उतरेगी। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच वेलिंगटन में खेला गया पहला टेस्ट आखिरी दिन हुए बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। न्यूजीलैंड के पास रनों के मामले में अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत हासिल करने का मौका भी होगा।

न्यूजीलैंड की तरफ से अभी तक नील वैगनर ने तीन, टिम साउदी ने दो और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

न्यूज़ीलैंड: 178 एवं 585/4

श्रीलंका: 104 एवं 231/6 (कुसल मेंडिस 67, दिनेश चंडीमल 56, नील वैगनर 3/47)

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links