NZ vs SL, दूसरा टेस्ट: ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ढेर, दूसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में जबरदस्त शुरुआत

Enter caption

क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ मैच पर अपनी जबरदस्त पकड़ बना ली है। दूसरे दिन ट्रेंट बोल्ट ने 15 गेंदों में 6 विकेट लेकर श्रीलंका की पहली पारी को सिर्फ 104 रनों पर समेटकर टीम को पहली पारी में सिर्फ 178 रन बनाने के बावजूद 74 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी। दूसरे दिन स्टंप्स तक मेजबानों ने 231/2 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त 305 रनों की हो गई है।

न्यूजीलैंड के 178 के जवाब में पहले दिन के स्कोर 88/4 से आगे खेलते हुए श्रीलंकाई टीम सिर्फ 104 रन बनाकर ढेर हो गई। श्रीलंका का स्कोर एक समय 94/4 था और अगले 10 रनों में उनके बचे हुए 6 विकेट गिर गए और यह सभी विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए। बोल्ट ने आज 15 गेंदों में सिर्फ चार रन देकर 6 विकेट हासिल किये। उन्होंने रोशन सिल्वा (21), निरोशन डिकवेला (4), दिलरुवान परेरा (0), सुरंगा लकमल (0), दुश्मांथा चमीरा (0) और लहिरू कुमारा (0) को आउट किया। एंजेलो मैथ्यूज़ 33 रन बनाकर नाबाद रहे। बोल्ट के अलावा पहली पारी में टिम साउदी ने तीन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक विकेट लिया।

74 रनों की बढ़त लेने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में जबरदस्त शुरुआत की। जीत रावल (74) ने टॉम लैथम के साथ पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। जीत रावल को दिलरुवान परेरा ने आउट किया, लेकिन उसके बाद टॉम लैथम ने कप्तान केन विलियमसन (48) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी निभाई। टॉम लैथम ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया और तीसरे विकेट के लिए रॉस टेलर (25*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम की बढ़त को 300 के पार पहुंचा दिया है। स्टंप्स के समय टॉम लैथम 74 रन बनाकर नाबाद थे।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

न्यूज़ीलैंड: 178 एवं 231/2 (टॉम लैथम 74*, जीत रावल 74)

श्रीलंका: 104 (एंजेलो मैथ्यूज़ 33*, ट्रेंट बोल्ट 6/30)

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links