क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान न्यूजीलैंड ने मैच पर अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है और चौथे दिन श्रीलंका की हार लगभग तय है। पहली पारी में 178 रन बनाकर श्रीलंका को सिर्फ 104 रनों पर ढेर करके मेजबानों ने 74 रनों की बढ़त हासिल की थी और तीसरे दिन उन्होंने दूसरी पारी में टॉम लैथम और हेनरी निकोल्स के शतक की बदौलत 585/4 का विशाल स्कोर बनाया एवं श्रीलंका को जीत के लिए 660 रनों का असंभव लक्ष्य दिया। तीसरे दिन स्टंप्स के समय श्रीलंका का स्कोर 24/2 था।
दूसरे दिन के स्कोर 231/2 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड को पहला झटका 247 के स्कोर पर लगा, जब रॉस टेलर 40 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद टॉम लैथम ने हेनरी निकोल्स के साथ मिलकर श्रीलंका को परेशान कर दिया और चौथे विकेट के लिए 214 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। टॉम लैथम ने अपना आठवां शतक लगाया, लेकिन 176 रन बनाकर आउट हो गए और सीरीज में लगातार दूसरा दोहरा शतक लगाने से चूक गए। हेनरी निकोल्स ने भी अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया और टॉम लैथम के आउट होने के बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम के साथ पांचवें विकेट के लिए 124 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 585/4 के स्कोर पर घोषित की और हेनरी निकोल्स 162 एवं कॉलिन डी ग्रैंडहोम सिर्फ 45 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से लहिरू कुमारा ने तीन और दिलरुवान परेरा एवं दुश्मांथा चमीरा ने एक-एक विकेट लिया।
660 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और स्टंप्स के समय उनका स्कोर 14 ओवर में 24/2 था। दिमुथ करुनारत्ने (0) को ट्रेंट बोल्ट और दनुष्का गुनातिलका (4) को टिम साउदी ने आउट किया। स्टंप्स के समय दिनेश चंडीमल 14 और कुसल मेंडिस 6 रन बनाकर नाबाद थे।
श्रीलंका को जीत के लिए अभी भी 636 रनों की जरूरत है और चौथे दिन उनकी हार लगभग निश्चित है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
न्यूज़ीलैंड: 178 एवं 585/4 (टॉम लैथम 176, हेनरी निकोल्स 162, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 71*)
श्रीलंका: 104 एवं 24/2
Get Cricket News In Hindi Here