NZ vs SL: थिसारा परेरा की धुआंधार शतकीय पारी बेकार, न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराया

Enter caption

बे ओवल, माउंट मौंगानुई में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड के 319/7 के जवाब में श्रीलंका की टीम थिसारा परेरा (74 गेंद 140, 13 छक्के) के धुआंधार शतक के बावजूद 298 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। परेरा को उनकी रिकॉर्डतोड़ पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। मार्टिन गप्टिल 13 और कप्तान केन विलियमसन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कॉलिन मुनरो (87) ने रॉस टेलर (90, लगातार पांचवां 50 से ऊपर का स्कोर) के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़कर टीम को संभाला। टेलर ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (32) के साथ 57 रन जोड़े, लेकिन स्कोर को असली तेज़ी जेम्स नीशम (37 गेंद 64) ने दी और उन्होंने टेलर के साथ पाँचवें विकेट के लिए 54 और टिम साइफर्ट (22) के साथ छठे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। टेलर अभाग्यशाली रहे कि शतक से पहले रन आउट हो गए। न्यूजीलैंड ने सीरीज में लगातार दूसरी बार 300 का आंकड़ा पार किया और 319/7 का स्कोर बनाया। श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा ने दो और नुवान प्रदीप ने एक विकेट लिया।

बड़े लक्ष्यके जवाब में श्रीलंका की तरफ से शुरुआत में सिर्फ दनुष्का गुनातिलका (71) ही संघर्ष कर पाए और एक समय श्रीलंका का स्कोर 27 ओवर में 128 /7 हो गया था। न्यूजीलैंड की टीम यहाँ एकतरफा जीत की तरफ अग्रसर थी, लेकिन थिसारा परेरा के इरादे कुछ और थे। उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों में अपना पहला शतक पूरा किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने शतक के बाद टिम साउदी के एक ही ओवर में चार छक्के जड़े और श्रीलंका की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने गए। उन्होंने सनथ जयसूर्या (11) का रिकॉर्ड तोड़ा।

परेरा ने आठवें विकेट के लिए लसिथ मलिंगा (17) के साथ 75, नौवें विकेट के लिए लक्षण संदकन (6) के साथ 51 और आखिरी विकेट के लिए नुवान प्रदीप (3*) के साथ 44 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। 47वें ओवर में उन्हें मैट हेनरी ने आउट करके श्रीलंकाई पारी समाप्त की। न्यूजीलैंड की तरफ से इश सोढ़ी ने तीन, जेम्स नीशम और मैट हेनरी ने दो-दो और ट्रेंट बोल्ट एवं टिम साउदी ने एक-एक विकेट लिया।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 जनवरी को नेल्सन में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

न्यूजीलैंड: 319/7 (रॉस टेलर 90, कॉलिन मुनरो 87, जेम्स नीशम 64, लसिथ मलिंगा 2/45)

श्रीलंका: 298 (थिसारा परेरा 140, दनुष्का गुनातिलका 71, इश सोढ़ी 3/55)

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications