न्यूजीलैंड ने माउंट मौन्गानुई में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 72 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए कीवी टीम ने ग्लेन फिलिप्स के रिकॉर्ड शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी। ग्लेन फिलिप्स को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टिम साइफर्ट और मार्टिन गप्टिल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 49 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। गप्टिल ने 23 गेंद पर 34 रन बनाए और साइफर्ट ने 13 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डेवोन कॉन्वे ने भी 37 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 65 रनों की नाबाद पारी खेली।
ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल की धुआंधार पारी की बदौलत कोलंबो किंग्स ने गाले ग्लैडिएटर्स को 34 रन से हराया
ग्लेन फिलिप्स ने लगाया न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे तेज शतक
न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 51 गेंद पर 10 चौके और 8 छक्के की मदद से 108 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। फिलिप्स ने सिर्फ 46 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इसके साथ ही वो न्यूजीलैंड की तरफ से टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड कॉलिन मुनरो के नाम था जिन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 47 गेंद पर शतक बनाया था।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम कभी भी मुकाबले में दिखी ही नहीं। टीम ने 28 रन तक ही अपने 2 विकेट गंवा दिए। 10वें ओवर में 72 रन तक 4 विकेट वेस्टइंडीज की टीम गंवा चुकी थी। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। केवल कप्तान किरोन पोलार्ड ने ही 15 गेंद पर 28 रन बनाए। कीमो पॉल 18 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो पिछले 25 सालों में भारतीय टीम में आए
Published 29 Nov 2020, 11:49 IST