NZ vs WI, पहला टी20: न्यूजीलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम से वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया

New Zealand v West Indies - T20 Game 1
New Zealand v West Indies - T20 Game 1

Ad

ऑकलैंड में न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में डकवर्थ-लुईस नियम से वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम से न्यूजीलैंड को इतने ही ओवरों में 176 रन का लक्ष्य दिया गया। इसे उन्होंने 15.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहतर रही। आंद्रे फ्लेचर और ब्रेंडन किंग ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। फ्लेचर ने 14 गेंदों पर 34 रन बनाए। किंग 13 रन बनाकर आउट हुए। शिमरोन हेटमायर का बल्ला नहीं चला और वह बिना खाता खोले आउट हो गए। निकोलस पूरन भी 1 रन बना पाए और रॉवमैन पॉवेल खाता नहीं खोल पाए। कैरेबियाई टीम के 5 विकेट 59 रन पर गिरने के बाद कप्तान किरोन पोलार्ड ने मोर्चा संभाला। पोलार्ड ने 37 गेंद पर 8 छक्के और 4 चौकों से 75 रन बनाए। उनके साथ फैबियन एलेन ने दिया। उन्होंने भी 30 रन बनाए तब वेस्टइंडीज का स्कोर 16 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन तक पहुंचा। बारिश के बाद यहीं यह पारी खत्म मानी गई। न्यूजीलैंड के लिए लोकी फर्ग्युसन ने 21 रन देकर 5 विकेट झटके। टिम साउदी को 2 विकेट मिले।

न्यूजीलैंड को रिवाइज्ड टारगेट 176 रनों का मिला। कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और मार्टिन गप्टिल महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। इनके बाद टिम साइफर्ट भी चलते बने, उन्होंने 17 रन की पारी खेली। ग्लेन फिलिप ने अच्छी शुरुआत की और 7 गेंद पर 22 रन बनाने के बाद चलते बने। 63 रन पर 4 विकेट खोकर न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में थी तब डेवोन कॉनवे और जेम्स नीशम ने मोर्चा संभाला और दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की। कॉनवे 41 रन बनाकर आउट हुए, तब मिचेल सैंटनर ने ताबड़तोड़ पारी खेली। नीशम ने 24 गेंद पर नाबाद 48 और सैंटनर ने 18 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाकर कीवी टीम को सोलहवें ओवर की दूसरी गेंद पर पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर जीत दिलाई। वेस्टइंडीज के लिए ओशेन थॉमस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

वेस्टइंडीज: 180/7

न्यूजीलैंड: 179/5 DL

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications