न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच रद्द हो गया और न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान ही बारिश ने खलल डालने का काम किया और फिर मैच शुरू नहीं हुआ। विंडीज कस स्कोर इस समय 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन था। वहीँ इसे रद्द मान लिया गया। न्यूजीलैंड टीम ने शुरुआती दोनों टी20 जीते हुए थे इसलिए सीरीज की विजेता कीवी टीम ही रही। लोकी फर्ग्युसन को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रेंडन किंग को 11 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। आंद्रे फ्लेचर 4 और काइल मैयर्स 5 रन बनाकर खेल रहे थे, उस समय बारिश ने मैच में खलल डाला। कुल 2.2 ओवर का खेल होते ही बारिश ने मामला बिगाड़ दिया और मैच फिर दोबारा शुरू नहीं हुआ। हालांकि अम्पायरों ने जरुर कुछ समय इन्तजार करते हुए मैच शुरु कराने का प्रयास किया लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मुकाबला शुरू कराना सम्भव नहीं हुआ।
तीन टी20 मैचों की सीरीज के शुरुआती दोनों मैच न्यूजीलैंड ने जीते थे इसलिए उन्हें सीरीज में 2-0 की बढ़त प्राप्त हो गई। लोकी फर्ग्युसन ने कुल 7 विकेट चटकाए, इनमें एक बार पारी में 5 विकेट भी उनके नाम रहे। इस प्रदर्शन के कारण उनको मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। फर्ग्युसन पहले मैच में मैन ऑफ़ द मैच भी रहे।