न्यूजीलैंड vs बांग्लादेशन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी। 1 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में ये पांचों मुकाबले खेले जाएंगे। बांग्लादेश की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में व्यस्त है और पहला मुकाबला उन्होंने जीत भी लिया है।JUST IN: Bangladesh will host New Zealand for a five-match T20I series from 1 to 10 September.All matches will be played at the Sher-e-Bangla National Cricket Stadium.#BANvNZ pic.twitter.com/zlRIInR4Dk— ICC (@ICC) August 4, 2021न्यूजीलैंड टीम की अगर बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से ही उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में वो अपने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी बांग्लादेश टूर के साथ करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आईपीएल के सेकेंड फेज के लिए रहेंगे उपलब्धन्यूजीलैंड के खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वहीं से आईपीएल के लिए यूएई रवाना हो जाएंगे। आईपीएल की शुरूआत 19 सितंबर से होगी और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पहले ही कह दिया था कि उनके खिलाड़ी सेकेंड फेज के मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे।न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ डेविड व्हाइट ने साफ कर दिया था कि कीवी खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा था कि केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम और लोकी फर्ग्युसन आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के लिए उपलब्ध रहेंगे।न्यूजीलैंड को सितंबर-अक्टूबर में ही पाकिस्तान का भी दौरा करना है लेकिन ये दौरा तभी होगा जब न्यूजीलैंड पाकिस्तान में सुरक्षा बंदोबस्त से पूरी तरह संतुष्ट होगा। वहीं पाकिस्तान ने इस टूर पर दो अतिरिक्त टी20 मुकाबले खेलने का आग्रह न्यूजीलैंड से किया था।बांग्लादेश की अगर बात करें तो वो तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करने वाले थे लेकिन दोनों ही बोर्ड्स ने आपसी सहमति से इस टूर को 2023 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना के कारण सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल्स की वजह से इस टूर को 2023 तक रिशेड्यूल करने का फैसला किया।2023 में भी इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इंग्लैंड की टीम मार्च 2023 के पहले दो हफ्ते तक बांग्लादेश में रहने वाली है। लिमिटेड ओवर्स के सभी मुकाबले ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम और चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाएंगे।