पाकिस्तान का दौरा करेगी न्यूजीलैंड की टीम, 5 मैचों की टी20 सीरीज का होगा आयोजन

New Zealand v Pakistan - Men
New Zealand v Pakistan - Men's T20 Game 5

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच एक बार फिर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस बार न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। खबरों के मुताबिक न्यूजीलैंड का ये टूर अप्रैल में होगा और 13 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक ये सीरीज खेली जा सकती है।

पीसीबी के एक अधिकारी के मुताबिक न्यूजीलैंड बोर्ड और पीसीबी के बीच बातचीत चल रही है। जल्द ही मैच की तारीख और वेन्यू को फाइनल कर लिया जाएगा। हालांकि ये विंडो 13 से 24 अप्रैल के बीच हो सकता है। ऑफिशियल के मुताबिक दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ये टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आयोजन दो शहरों लाहौर और रावलपिंडी में हो सकता है। कराची में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का एक भी टी20 नहीं होगा। इसकी वजह ये है कि कराची स्टेडियम में उस वक्त पाकिस्तान वुमेंस और वेस्टइंडीज वुमेंस के बीच सीरीज खेली जाएगी।

PSL खत्म होने के बाद टी20 सीरीज का हो सकता है आयोजन

पाकिस्तान ने हाल ही में न्यूजीलैंड का दौरा किया था। उस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। उस सीरीज में पाकिस्तानी टीम को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए आएगी। पाकिस्तान में इस वक्त पीएसएल का आयोजन हो रहा है और उसके खत्म होने के बाद दोनों देशों के बीच ये पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा सकती है।

हालांकि इस टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के मेन खिलाड़ियों के खेलने पर संशय की स्थिति हो सकती है। इसकी वजह ये है कि उस वक्त भारत में आईपीएल का आयोजन हो रहा होगा और ऐसे में कितने खिलाड़ी पाकिस्तान का टूर करते हैं, ये देखने वाली बात होगी।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड बोर्ड ने पाकिस्तान टूर से पहले अपनी सिक्योरिटी टीम को वहां भेजने का फैसला किया है। ये सिक्योरिटी टीम पाकिस्तान में जाकर टीम होटल और स्टेडियम समेत कई सारी चीजों की जांच करेगी और इसके बाद अपनी रिपोर्ट न्यूजीलैंड बोर्ड को भेजेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now