ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड महिला टीम का ऐलान

Nitesh
न्यूजीलैंड महिला टीम
न्यूजीलैंड महिला टीम

ऑस्ट्रेलिया (Australia Womens Team) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड महिला टीम (New Zealand Women Teams) का ऐलान हो गया है। तेज गेंदबाज ली ताहुहू की इंजरी के बाद टीम में वापसी हुई है। उन्हें दोनों ही टीमों में चुना गया है। पूर्व कप्तान सूजी बेट्स को टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि वो अभी भी अपनी चोट से उबर नहीं पाई हैं। पिछले साल वुमेंस बिग बैश लीग के दौरान उन्हें ये चोट लगी थी।

इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने अपना वनडे डेब्यू करने वाली ब्रूक हालीडे और फ्रेन जोनास को टी20 टीम में भी शामिल किया गया है। हालीडे ने अपने पहले दोनों वनडे मुकाबलों में लगातार शतक लगाए थे और इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। इसी दौरान बांग्लादेश मेंस टीम भी न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। दोनों ही टीमों के बीच एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। न्यूजीलैंड महिला टीम को अपने होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम भी पूरी तैयारी के साथ आएगी।

ये भी पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर भारत की टीम को मिली हार, नो बॉल ने बिगाड़ा खेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की पूरी टीम इस प्रकार है

टी20 टीम : सोफी डिवाइन, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, हेली जेनसन, फ्रैन जोनास, अमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मेयर, फ्रैंकी मैकाय, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), थामसिन न्यूटन, हन्ना रो और एमी सैटरवेट (उप कप्तान)

वनडे टीम : सोफी डिवाइन (कप्तान), लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, हेली जेनसन, ली कास्पेरेक, अमेलिया केर, जेस केर, फ्रैंकी मैकाय, रोजमेरी मेयर, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), हन्ना रोव, ऐमी सेदरवेट (उप कप्तान) और ली ताहुहू।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के खिलाफ पांचवे टी20 में मिली हार के बाद इयोन मोर्गन ने दिया बड़ा बयान

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment