NZ XI vs IND, अभ्यास मैच - भारत के 263 के जवाब में न्यूजीलैंड एकादश 235 पर ऑल आउट, मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी

मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी
मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हैमिल्टन में खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन भारत के 263 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड XI 235 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव और नवदीप सैनी ने भी दो-दो विकेट लिए। दूसरे दिन स्टंप्स के समय भारतीय टीम का स्कोर 59/0 था और उन्हें 87 रनों की बढ़त मिल चुकी थी।

भारत के 263 रनों के जवाब में दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की तरफ से पहली पारी में एक भी अर्धशतक नहीं लगा और हेनरी कूपर ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाये। हेनरी के अलावा रचिन रविंद्र ने 34, कप्तान डैरिल मिचेल ने 32 और टॉम ब्रूस ने 31 रनों का योगदान दिया और इसी वजह से टीम 200 का आंकड़ा पार कर सकी।

यह भी पढ़ें - अभ्यास मैच के पहले दिन हनुमा विहारी का शतक, भारतीय टीम पहली पारी में 263 रन पर ऑल आउट

न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय 161/7 हो गया था, लेकिन 11वें नंबर के बल्लेबाज इश सोढ़ी ने 14 और 10वें नंबर के बल्लेबाज स्कॉट कुगेलीन ने नाबाद 11 रनों का योगदान देकर टीम को 235 तक पहुंचाया। इनके अलावा नौवें नंबर के विकेटकीपर बल्लेबाज डेन क्लीवर ने भी 13 रनों का योगदान दिया।

भारत की तरफ से सभी तेज़ गेंदबाजों ने प्रभावित किया और उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट लिया। रविंद्र जडेजा को एक भी सफलता नहीं मिली। दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ (25 गेंद 35*) और मयंक अग्रवाल (17 गेंद 23*) ने टीम को तेज़ शुरुआत दी और सिर्फ 7 ओवर में ही भारतीय टीम का स्कोर 59 तक पहुंच गया था। कल मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों के पास टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास का अच्छा मौका रहेगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत: 263 एवं 59/0

न्यूजीलैंड XI: 235

Quick Links