3 सबसे छोटे स्कोर जो टी20 वर्ल्ड कप में बने

England v West Indies - ICC Men's T20 World Cup 2021
England v West Indies - ICC Men's T20 World Cup 2021

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सुपर-12 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड टीम (England) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 55 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले सभी तूफानी बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। 55 रनों के स्कोर पर ऑल आउट होने पर विंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया। उनसे पहले दो बार इससे भी कम स्कोर पर टीम ऑल आउट हो चुकी है। आईये नजर डालते हैं टी20 विश्व कप के तीन सबसे छोटे स्कोर किन टीमों द्वारा कहाँ और कब बने।

3 सबसे छोटे स्कोर जो टी20 वर्ल्ड कप में बने

नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका ( वर्ल्ड टी20 2014)

नीदरलैंड्स (Netherlands) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ साल 2014 में टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया था। श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को महज 39 रनों पर ऑल आउट कर दिया। श्रीलंका ने 40 रनों के लक्ष्य को 5 ओवर में हासिल करते हुए एक बड़ा कीर्तिमान रचा था।

नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका (टी20 वर्ल्ड कप 2021)

तक़रीबन 7 साल बाद एक बार फिर श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 44 रनों के कम स्कोर पर आउट किया। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले राउंड में नीदरलैंड्स की टीम श्रीलंका के खिलाफ 10 ओवर में ही सिमट गई। श्रीलंका ने यह लक्ष्य 7.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और नीदरलैंड्स को फिर से एक अनचाहा रिकॉर्ड थमा दिया।

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (टी20 वर्ल्ड कप 2021)

वेस्टइंडीज की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में 55 रन ने कम स्कोर पर ऑल आउट हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ सभी विस्फोटक बल्लेबाज विध्वंस नजर आये। विंडीज का यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे कम स्कोर। इससे पहले इंग्लैंड ने ही उन्हें साल 2019 की एक टी20 सीरीज के मुकाबले में 45 रनों पर ऑल आउट किया था।

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। 56 रनों के कम स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 8.2 ओवर में 4 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now