5 बल्लेबाज जिन्होंने इस साल टेस्ट फॉर्मेट में बनाए सबसे ज्यादा रन, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का रहा दबदबा

Australia v Pakistan - Men
उस्मान ख्वाजा के लिए शानदार रहा साल 2023

साल 2023 का आज आखिरी दिन है। पूरी दुनिया में नए साल के आगमन को लेकर जश्न की तैयारियों हो रही है। जश्न की तैयारियों के बीच हर कोई इस साल की अपनी उपलब्धियों को भी देख रहा है। क्रिकेट के लिहाज से साल 2023 काफी शानदार रहा। खासकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने इस साल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप दोनों पर अपना कब्जा जमाया। इस साल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बल्ला भी जमकर चला है। खासतौर पर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में आज हम आपको टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा रन टेस्ट में बनाए हैं।

2023 में टेस्ट में टॉप-5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

5. जो रूट – इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के लिए यह साल अच्छा रहा। उन्होंने इस साल 7 टेस्ट मैच खेला। जिसमें उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 787 रन बनाए। जो रूट का इस साल का सर्वोच्च स्कोर 153 रन रहा। वह टेस्ट में इस साल पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

4. मार्नस लैबुशेन – ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। उन्होंने इस साल 13 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 803 रन बनाए। इस साल टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 111 रन रहा।

3. ट्रैविस हेड – ट्रैविस हेड का बल्ला भी इस साल टेस्ट में जमकर चला। उन्होंने इस साल 12 मैच खेला जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 919 रन बनाए। हेड का टेस्ट में इस साल सर्वोच्च स्कोर 163 रन रहा।

2. स्टीव स्मिथ – ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस साल टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने इस साल 13 टेस्ट मैच खेल। इस दौरान 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से स्मिथ ने 929 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 121 रन रहा।

1. उस्मान ख्वाजा – ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इस साल 13 टेस्ट मैच खेले। उस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1210 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 195 रन रहा। वह इस साल टेस्ट में 1 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भी इकलौते बल्लेबाज रहे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications