इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) एक ही ड्रेसिंग रूम शेयर करते हुए नजर नहीं आएंगे। आगामी आईपीएल में दोनों भाई अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
क्रुणाल की पत्नी पंखुड़ी ने सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों के लिए आईपीएल से पहले एक भावुक पोस्ट किया है। पंखुड़ी ने ध्यान दिलाया कि कई सालों से स्टैंड्स में बैठकर उन्होंने दोनों भाईयों की हौसलाअफजाई की।
जहां पांड्या बंधु आईपीएल 2022 में एक ही टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, तो पंखुडी ने कहा कि वो लगातार हार्दिक का समर्थन करती रहेंगी। हार्दिक आगामी आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
पंखुड़ी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे सर्वश्रेष्ठ लड़कों के लिए, पिछले 6 सालों से मैंने आप दोनों के लिए एक ही स्टैंड से चीयर किया, लेकिन इस बार चीजें अलग होंगी। आप दोनों को विरोधी टीम में देखने पर थोड़ा दर्द होगा और दोनों अपने तरीके और अंदाज में आगे बढ़ते देखने का उत्साह भी है। हार्दिक पांड्या मैं स्टैंड के दूसरी तरफ से आपके लिए चीयर करुँगी। अब और हमेशा।'
क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा। गुजरात टाइटंस ने भी क्रुणाल को खरीदने के लिए जोर लगाया था।
हालांकि, लखनऊ फ्रेंचाइजी क्रुणाल को खरीदने में कामयाब रही। लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।
लखनऊ सुपरजायंट्स का आईपीएल 2022 के लिए स्क्वाड है:
केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डी कॉक, दीपक हूडा, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथ चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, करन शर्मा, ऐविन लुईस, मयंक यादव, काइल मेयर्स।
केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स को ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के साथ रखा गया है।