राहुल द्रविड़ होंगे हेड कोच, श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के कोचिंग स्‍टाफ के सदस्‍यों पर नजर

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

करीब 100 दिन के लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम के सफेद गेंद विशेषज्ञ अगले महीने श्रीलंका दौरे पर छह मैचों की सीरीज के लिए मैदान पर उतरेंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा और अधिकांश खिलाड़ी इस समय यूके में हैं तो चयनकर्ताओं ने दूसरे दर्जे की टीम की घोषणा की, जिसका कप्‍तान शिखर धवन को बनाया गया है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज इस सीरीज के जरिये कप्‍तानी में अपना डेब्‍यू करेंगे।

श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के साथ नया कोचिंग स्‍टाफ होगा क्‍योंकि रवि शास्‍त्री और उनके साथी इस समय इंग्‍लैंड में टेस्‍ट टीम के साथ हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर राष्‍ट्रीय टीम के हेड कोच की भूमिका निभाएंगे।

राहुल द्रविड़ इससे पहले 2014 में इंग्‍लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ कम समय के लिए काम कर चुके हैं। फिर उन्‍होंने जमीनी स्‍तर पर काम करने का फैसला किया और भारतीय अंडर-19 व भारत ए को 2015-2019 तक कोचिंग दी। द्रविड़ वर्तमान में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्‍यक्ष हैं।

सपोर्ट स्‍टाफ में द्रविड़ को मिलेगा इनका साथ

द्रविड़ को गेंदबाजी कोच के रूप में पारस म्‍हांब्रे का साथ मिलेगा। मुंबई इंडियंस कोचिंग स्‍टाफ के सदस्‍य म्‍हांब्रे पहले भी द्रविड़ के साथ काम कर चुके हैं। वह 2020 विश्‍व कप में भारतीय अंडर-19 टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टी दिलीप, आशिष कौशिक, निरंजन पंडित, आनंद दाते, अल हर्ष, अशोक साध, सौरव अंबाडकर कुछ अन्‍य सदस्‍य हैं, जो राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्‍टाफ का हिस्‍सा हैं।

राष्‍ट्रीय चयनकर्ता अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती भी श्रीलंका जाएंगे। राष्‍ट्रीय चयनकर्ता अधिकांश भारत और भारत ए टीमों के साथ दौरे पर जाते हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से सफेद गेंद सीरीज का शुभारंभ होगा। सबसे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। यह मुकाबले 13, 16 और 18 जून को खेले जाएंगे।

इसके बाद तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो 21, 23 और 25 जुलाई को खेले जाएंगे। सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे। नितीश राणा, रुतुराज गायकवाड़, देवदत्‍त पडिक्‍कल, कृष्‍णप्‍पा गौतम और चेतन सकारिया राष्‍ट्रीय टीम में पांच नए चेहरे हैं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel