भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिनर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया है। दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन जडेजा ने कंगारू टीम को धराशायी कर दिया और 7 विकेट झटकते हुए टीम इंडिया की जीत में बड़ा योगदान दिया। रविन्द्र जडेजा ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 10 विकेट अपने नाम किये। उनकी वाहवाही क्रिकेट दर्शकों से लेकर पूर्व खिलाड़ी कर रहे हैं। ऐसे में उनके साथी खिलाड़ी रहे और मौजूदा कमेंटेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने जडेजा को 3D खिलाड़ी बताया है।
दिनेश कार्तिक ने रविन्द्र जडेजा की चोट के बाद उनकी शानदार वापसी को लेकर कहा कि, 'शब्दों में बयाँ कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा कि पिछले छह महीनों में रविन्द्र जडेजा के ऊपर क्या गुजरी होगी। क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के चयन में वह सबसे आगे थे और टीम का अहम हिस्सा थे। उन्होंने कई महीनों से क्रिकेट को जरुर मिस किया है लेकिन अपनी वापसी के बाद उन्होंने बताया है कि वह कितने बड़े खिलाड़ी हैं। आप उन्हें मौका देकर देखिये और वह उसपर खरा उतरते हैं। अपनी दोनों कला से जो विश्वास वह टीम में भरते हैं, वह कमाल का है। इसलिए वह एक प्रोपर थ्री डाइमेंशनल क्रिकेटर हैं। यानी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में अपना योगदान देते हैं।'
अनिल कुंबले और आर अश्विन के साथ ही खड़े हैं जडेजा - कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने रविन्द्र जडेजा की तुलना पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले और मौजूदा ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन से की है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'जब बात इंडिया में मैच खेलने की होती है तो यहाँ की परिस्थतियों में 10 विकेट लेना आसान नहीं है। लेकिन जडेजा ने इस उपलब्धि को लगातार हासिल किया है। एक गेंदबाज के तौर पर वह अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन के साथ ही खड़े नजर आते हैं। यानी इन दोनों गेंदबाजों से उनकी तुलना कर सकते हैं।'