पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की बात से सहमति जताई कि आगामी सीरीज में भारतीय टीम इंग्लैंड को मात दे सकती है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम यूके जाकर सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी।
2007 में भारतीय टीम को इंग्लैंड में 1-0 से टेस्ट सीरीज जिताने वाले कप्तान रहे राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारत के पास इस बार इंग्लैंड को उसके घर में मात देने का शानदार मौका है। द्रविड़ ने अनुमान लगाया कि मेहमान टीम 3-2 से सीरीज अपने नाम कर सकती है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब वीडियो पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए द्रविड़ के बयान से सहमति जताई।
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मैं पूरी तरह सहमत हूं। कौन राहुल भाई की बात से सहमत नहीं होगा। उन्होंने जो कहा, उस बात में वजन है। भारत इन दिनों जहां भी जा रहा है, उसके पास जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका है। ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया में मौका कमजोर था क्योंकि कई खिलाड़ी चोटिल हुए थे, लेकिन हम वहां भी जीतकर आए।'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप आधी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में जीतकर आ सकते हैं, जहां 11 खिलाड़ी बमुश्किल फील्डिंग कर रहे थे। तो अब आपके पास आपका मजबूत स्क्वाड है और ऐसे में इंग्लैंड को उसके घर में मात देने का शानदार मौका है।' इंग्लैंड में स्थिति चुनौतीपूर्ण होगी और चोपड़ा का मानना है कि मेहमान टीम का मजबूत बल्लेबाजी क्रम जो रूट और उनकी टीम को उसी के घर में मात देने में मदद करेगा।
चोपड़ा ने कहा, 'भारतीय टीम की ताकत बल्लेबाजी में रहेगी। तेज गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है। स्पिनर्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरे ख्याल से अगर टीम इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी की, तो हम बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, भारतीय बल्लेबाज इन चार स्तंभों पर निर्भर रहेगी।'
ऋषभ पंत होंगे एक्स फैक्टर
आकाश चोपड़ा का मानना है कि ऋषभ पंत पूरे इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के एक्स फैक्टर साबित होंगे। उन्होंने कहा, 'ऋषभ पंत एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। आप जडेजा को मिलाकर पांच गेंदबाजों के साथ मैदान संभाल सकते हैं। इसलिए मैं सहमत हूं कि भारत के पास इस बार इंग्लैंड को उसके घर में मात देने का शानदार मौका है।'