'अगर आप सोचते हैं कि भारतीय खिलाड़‍ियों को सबसे ज्‍यादा वेतन दिया जाता है, आप गलत हैं'

विराट कोहली और जो रूट
विराट कोहली और जो रूट

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा क्रिकेट विश्‍लेषक आकाश चोपड़ा ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए विराट कोहली से ज्‍यादा जो रूट की कमाई करने पर आश्‍चर्य प्रकट किया है। श्रीलंकाई खिलाड़‍ियों ने हाल ही में कम वेतन के कारण वार्षिक अनुबंध पर हस्‍ताक्षर करने से इंकार किया।

इस पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर्स पर तुलनात्‍मक विश्‍लेषण किया है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करके ध्‍यान दिलाया कि यह कहना गलत है कि भारतीय क्रिकेटरों को मोटी रकम दी जाती है क्‍योंकि जो रूट की कमाई विराट कोहली से ज्‍यादा है।

चोपड़ा ने कहा, 'अगर आपको लगता है कि भारतीय खिलाड़‍ियों को ज्‍यादा भुगतान किया जाता है, तो आप असल में गलत हैं। आश्‍चर्य वाली बात है कि दुनिया में सबसे ज्‍यादा वेतन पाने वाले भारतीय क्रिकेटर्स नहीं हैं। कल्‍पना कीजिए जो रूट की अपने देश के लिए खेलने पर विराट कोहली से ज्‍यादा कमाई है।'

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने भारतीय क्रिकेटरों को ग्रेड आधार और प्रति मैच मिलने वाली फीस का खुलासा किया।

(नोट- इस लेख में बताई गई सभी रकम भारतीय रुपए के मुताबिक हैं।)

चोपड़ा ने कहा, 'भारतीय खिलाड़‍ियों को बहुत पैसा मिलता है। ग्रेड ए प्‍लेस अनुबंध वालों को 7 करोड़, ए वालों को 5 करोड़, बी ग्रेड वालों को 3 करोड़ और सी ग्रेड वालों को एक करोड़ रुपए मिलते हैं। आपको प्रति टेस्‍ट 15 लाख, प्रति वनडे 6 लाख और प्रति टी20 इंटरनेशनल मैच के 3 लाख रुपए मिलते हैं। जो बाहर बैठे हैं, उन्‍हें आधी रकम मिलती है।'

आकाश चोपड़ा ने ध्‍यान दिलाया कि बेहतरीन व्‍यक्तिगत प्रदर्शन के लिए खिलाड़‍ियों को कुछ बोनस भी मिलता है। उन्‍होंने कहा, 'आपको शतक बनाने या एक पारी में पांच विकेट लेने के लिए 5 लाख रुपए मिलते हैं। दोहरा शतक जमाने पर 7 लाख मिलते हैं। जो टेस्‍ट खेलते हैं, उन्‍हें कुछ ज्‍यादा अच्‍छे ईनाम मिलते हैं।'

चोपड़ा ने प्रकाश डाला कि चेतेश्‍वर पुजारा जैसे टेस्‍ट विशेषज्ञों को कुछ हद तक उपरोक्‍त संख्‍याओं पर मुआवजा मिलता है।

चोपड़ा ने इंग्‍लैंड क्रिकेटरों की कमाई बताई

आकाश चोपड़ा ने बताया कि इंग्‍लैंड के लिए सभी प्रारूप खेलने वाले क्रिकेटर्स को भारत के ए प्‍लस ग्रेड वालों से ज्‍यादा रकम मिलती है। उन्‍होंने कहा, 'इंग्‍लैंड टेस्‍ट अनुबंध 6.7 करोड़ रुपए का है, जो हमारे ए प्‍लेस अनुबंध के करीब है। सफेद गेंद अनुबंध वालों को 3.1 करोड़ रुपए मिलते हैं, जो कि ज्‍यादा अच्‍छा और न ज्‍यादा बुरा है। मगर जो खिलाड़ी दोनों प्रारूप खेलते हैं, उन्‍हें 9.8 करोड़ रुपए मिलते हैं।'

पूर्व भारतीय ओपनर ने प्रकाश डाला कि रूट की कप्‍तानी बोनस ने उन्‍हें कोहली से ज्‍यादा कमाई करने में मदद की। चोपड़ा ने कहा, 'जो रूट को करीब 10 करोड़ रुपए प्रति साल मिलते हैं और यही नहीं, टीम के कप्‍तान को 25 प्रतिशत बोनस भी मिलता है। तो उनका अनुबंध 12.5 करोड़ का है जबकि हमारे कप्‍तान विराट कोहली को 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। हां, आईपीएल का पैसा अलग बात है।'

आकाश चोपड़ा ने बताया कि इंग्लिश खिलाड़‍ियों को भारतीय क्रिकेटरों से ज्‍यादा पैसा मिलता है। उन्‍होंने कहा, 'आपको प्रत्‍येक टेस्‍ट के लिए 18.5 लाख रुपए मिलते हैं। वनडे का 10 लाख और टी20 इंटरनेशनल का 5.1 लाख रुपए मिलता है। वो भारत से काफी आगे हैं।'

आकाश चोपड़ा ने हैरानी जताई कि ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटरों को भारत और इंग्लिश क्रिकेटरों से बहुत कम पैसा मिलता है। उन्‍होंने बताया कि प्रमुख खिलाड़‍ियों का अनुबंध 1.6 करोड़ जबकि कप्‍तान को 4.2 करोड़ रुपए मिलते हैं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel