'एक मैच के बाद ड्रॉप क्यों किया?', WTC Final टीम में सूर्यकुमार यादव के न होने पर बोले पूर्व भारतीय

 WTC फाइनल मैच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में शुरू होगा
WTC फाइनल मैच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में शुरू होगा

बीसीसीआई (BCCI) ने जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rhane) जैसे दिग्गज खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई है और वहीं, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kisan) जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। सूर्या को शामिल न किए जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कुछ तीखे सवाल उठाए हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट करके लिखा कि,

"मैं रहाणे के लिए खुश हूं, लेकिन स्काई (सूर्याकुमार यादव) को शामिल करने और फिर बाहर करने का क्या मतलब है? सिलेक्ट क्यों किया...कर लिया तो एक मैच के बाद ड्रॉप क्यों किया?"

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव को फरवरी में हुए ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले यानी नागपुर टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन उस मैच में वो सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। उसके बाद उन्हें टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया। उसके बाद वनडे सीरीज में सूर्यकुमार लगातार तीन मैचों में तीन बार गोल्डन डक पर आउट हो गए।

वहीं, आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी मुंबई इंडियंस के लिए सूर्या ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। सूर्या ने अभी तक 6 पारियों में 20.50 की औसत से 123 रन बनाए हैं। हालांकि, आखिरी कुछ मैचों में सूर्या ने अपने पुराने फॉर्म की कुछ झल्कियां जरूर दिखाई थी, जिसके जरिए उन्होंने एक शानदार अर्धशतक भी लगाया।

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में शुरू होगा। इस मैच में टॉबल टॉपर्स ऑस्ट्रेलिया और भारत का आमना-सामना होगा। बता दें कि भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल मैच के लिए भी क्वालिफाई किया था, लेकिन वहां उन्हें न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार भारत को एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का मौका मिला है। अब देखना होगा कि भारत की ये टीम ओवल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत पाती है या नहीं।

Quick Links