हाल ही में एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक खत्म हुई, जिसमें एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत के पाकिस्तान न जाने और पाकिस्तान द्वारा आगामी विश्व कप का बायकॉट करने की ख़बरें सामने आई। इस अहम मुद्दे पर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि पाकिस्तान इस साल भारत में होने वाले विश्व कप को खेलने जरुर आएगा, भले ही एशिया कप का आयोजन उनके देश में हो या न हो।
इस साल वनडे विश्व कप से पहले एशिया कप का आयोजन होना है, जिसके अधिकार पाकिस्तान को होस्ट करने को मिले हुए है। लेकिन बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने पहले और अब यह साफ़ कर दिया है कि सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस बड़े फैसले से नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा ने कहा था कि यदि भारत एशिया कप के लिए नहीं आता है तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप खेलने नहीं जायेगा। मौजूदा चेयरमैन ने भी इसी बात पर परोक्ष रूप से सहमति जताई है। इसलिए यह मुद्दा फिलहाल गरमाया हुआ है जिसपर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आकाश चोपड़ा ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि अगर हम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाते हैं, तो वे एशिया कप बिल्कुल नहीं खेलेंगे और विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं आएंगे। क्या ऐसा हो सकता है? मैं आपको लिख कर दे सकता हूं कि एशिया कप हो या न हो, इस बात की 120% गारंटी है कि पाकिस्तान यहां आएगा और विश्व कप भी खेलेगा। अगर पाकिस्तान विश्व कप का बहिष्कार करता है, तो नतीजे गंभीर होंगे।'
पाकिस्तान ने आखिरी बार जनवरी 2013 में भारत में एकदिवसीय मैच खेला था। दोनों देशों ने तब से एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। दोनों टीमों के मुकाबले केवल आईसीसी और एशिया कप टूर्नामेंट में देखने को मिले है।