श्रीलंका को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में हराने के बाद आरोन फिंच ने दिया बड़ा बयान

आरोन फिंच ने टीम में सात बल्‍लेबाजों को खिलाने की बात कही है
आरोन फिंच ने टीम में सात बल्‍लेबाजों को खिलाने की बात कही है

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के सीमित ओवर कप्‍तान आरोन फिंच (Aaron Finch) का मानना है कि टीम में सात असली बल्‍लेबाजों का रहना महत्‍वपूर्ण है। ऑस्‍ट्रेलिया ने मंगलवार को श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में हराया और पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई।

फिंच ने कहा कि टीम खिलाड़‍ियों में फेरबदल करके ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजी की गहराई को दिखाने का प्रयास कर रही है। फिंच ने मैच के बाद कहा, 'गहराई एक चीज है, जिसे हम थोड़ा ज्‍यादा दिखाना चाह रहे हैं। खिलाड़‍ियों के फेरबदल से हमें स्‍क्‍वाड की गहराई पर ज्‍यादा जानकारी मिल रही है, जो इस पल के लिए अच्‍छा है।'

कंगारू कप्‍तान ने आगे कहा, 'जिस तरह डेनियल सैम्स आए और प्रभाव बनाया, जोश इंग्लिस ने पांचवें नंबर पर खेला, वह अच्‍छा प्रभाव बनाया। यह अच्‍छे संकेत है। यह बस रणनीतिक चीज है।'

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने साथ ही टीम संयोजन के बारे में बात की और उनका मानना है कि आगे चलकर टीम को सात बल्‍लेबाजों की जरूरत पड़ेगी। फिंच ने कहा, 'हमारी टीम का ढांचा जिस तरह तैयार किया जा रहा है, अगर उसे हम बदलना चाहे तो संभवता: दो तेज गेंदबाज, दो स्पिनर और कुछ ऑलराउंडर्स को खिलाना होगा। तब देखना होगा कि टीम का संयोजन किस तरह बनेगा। जरूरी नहीं कि हर समय एगर को शीर्ष पर रखे, लेकिन हमारा अब भी मानना है कि सात असली बल्‍लेबाज बहुत जरूरी हैं।'

ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा।

मैक्सवेल आईपीएल के शुरुआती चरण से हो सकते हैं बाहर

ग्लेन मैक्सवेल ने पुष्टि की है कि वह आगामी पाकिस्तान दौरे से बाहर रहेंगे। इसके अलावा शादी की वजह से वह आईपीएल के शुरुआती चरण से भी बाहर हो सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के बाद इस बारे में खुद बताया है।

आरसीबी के अहम खिलाड़ी मैक्सवेल ने कहा है कि मार्च के अंत में शादी के कारण वह पाकिस्तान दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। अगर मार्च के अंत में ही आईपीएल शुरू होता है, तो मैक्सवेल के अलावा भी कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अनुपलब्ध हो सकते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टी20 मुकाबला 5 अप्रैल को खेला जाना है। ऐसे में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, पैट कमिंस, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेजलवुड, मैथ्यू वेड, डेनियल सैम्स आदि खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती चरण से बाहर हो सकते हैं।

Quick Links