भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मुकुंद ने बताया कि ऋषभ पंत की मदद से कुलदीप यादव का करियर दोबारा पटरी पर आया है।
कुलदीप यादव ने 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन इसके बाद से उनका करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा। कुलदीप यादव राष्ट्रीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे और चोट ने भी उनके करियर को प्रभावित किया।
अभिनव मुकुंद ने जिओ सिनेमा के दौरान कहा, 'कुलदीप यादव बहुत ज्यादा ऋषभ पंत को मानते हैं क्योंकि उनकी मदद से करियर पटरी पर लौटा।' पंत ने आईपीएल के दौरान कुलदीप यादव की काफी मदद की, जिससे गेंदबाज का विश्वास लौटा। कुलदीप के रन-अप में बदलाव हुआ और उनकी गेंदबाजी में सोच भी बदली, जिसके बाद वो नई ऊर्जा के साथ मैदान में लौटे।
कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज दौरे पर खुद को साबित किया और वनडे व टी20 प्रारूप में विकेट लिए। बड़ी बात यह रही कि चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव ने अपने मिश्रण से कैरेबियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। कुलदीप यादव के निरंतर बेहतर प्रदर्शन का असर ये रहा कि वो विकेट निकालने के लिए कप्तान के भरोसेमंद विकल्प रहे।
मुकुंद ने कहा कि पंत की मदद से कुलदीप यादव ने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी में सुधार किया बल्कि उनके अंदर आत्म-विश्वास भी जगा। मुकुंद को लगता है कि कुलदीप यादव की भारतीय टीम में स्पिन विभाग में जगह मजबूत बन गई है।
पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा, 'मैं हैरान नहीं होंगा अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप में चहल पर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को तरजीह दे। मेरे ख्याल से इस समय कुलदीप यादव ने चहल को पीछे छोड़ दिया है।' पता हो कि भारत की मेजबानी में इस समय वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का उद्घाटन मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होगा।