एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा आयोजित पुरुष इमर्जिंग टीम एशिया कप (Men's Emerging Asia Cup 2023) के 10वें मुकाबले में श्रीलंका ए ने ओमान ए (SL A vs OMAN A) के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की। श्रीलंका ने ओमान टीम के सामने 260 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में ओमान की टीम महज 42 रनों पर ढेर हो गई और मेजबान टीम ने यह मुकाबला 217 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने ग्रुप ए में पहला स्थान हासिल कर लिया है और अंतिम चार में अपनी जगह भी पक्की कर ली है।
ओमान ए के कप्तान आकिब इलियास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। अविष्का फर्नान्डो ने 25 रन बनाये तो लसिथ क्रूसपुल्ले ने 42 रनों की अहम पारी खेली। नम्बर 3 पर बल्लेबाजी करने आये मिनोद भानुका की बल्लेबाजी नहीं चली और वह केवल 9 रन बना पाए। मध्यक्रम में पसिंदु सुरियाबंडारा और सहन अर्कचिगे के बीच 110 रनों की अहम साझेदारी हुई। पसिंदु ने 60 रनों की पारी खेली तो सहन ने 48 रन बनाये श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन बना लिए।
270 रनों के लक्ष्य के जवाब में ओमान की टीम केवल 42 रनों पर सिमट गई। ओमान के दो बल्लेबाज केवल 10 या उससे अधिक रन बना पाए। बाकी सभी बल्लेबाजी सिंगल डिजिट में आउट हुए। कश्यप प्रजापति ने सबसे ज्यादा 18 रन और सूरज कुमार ने 10 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से चमिका करुनारत्ने ने सबसे ज्यादा 3 विकेट प्राप्त किये, तो तीन गेंदबाजों को 2-2 विकेट हासिल हुए जिसमें दुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशन और लहिरू सामराकुन का नाम शामिल है। इसके अलावा सहन अर्कचिगे को एक विकेट मिला। ग्रुप ए में से श्रीलंका और बांग्लादेश ने एशिया कप के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।