पाकिस्तान ने बनाई एशिया कप के फाइनल में जगह, श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत

Photo Courtesy : Asian Cricket Council
Photo Courtesy : Asian Cricket Council

पी सारा ओवल, कोलोंबो के मैदान पर चल रहे एसीसी पुरुष इमर्जिंग टीम एशिया कप (ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ए ने श्रीलंका ए (PAK A vs SL A) को 60 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। पाकिस्तान (Pakistan A Cricket Team) की जीत के हीरो गेंदबाजी में अरशद इकबाल (Arshad Iqbal) रहे तो बल्लेबाजी में ओमेर युसूफ (Omair Yousuf) ने अहम योगदान दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 322 रनों पर ऑल आउट हो गई और मेजबान टीम के सामने एक मुश्किल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम केवल 262 रन ही बना पाई।

पाकिस्तान ए के कप्तान मोहम्मद हारिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान टीम को सधी हुई शुरुआत मिली। दोनों सलामी बल्लेबाज 61 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। सैम आयूब ने 22 तो साहिबजादा फरहान ने 12 रन बनाये। इसके बाद ओमेर युसूफ और तय्यब ताहिर के बीच 61 रनों की अहम साझेदारी हुई। ताहिर ने 26 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर पर ओमेर युसूफ डटे रहे और 88 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उनका साथ मध्यक्रम में कप्तान हारिस ने दिया, हारिस ने 43 गेंदों पर जबरदस्त 52 रन बनाये। अंत में मुबासिर खान और मोहम्मद वसीम जूनियर ने छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारिया खेल पाकिस्तान को 300 के पार पहुंचा दिया।

पाकिस्तान द्वारा मिले 323 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। लसिथ क्रूसपुल्ले शून्य, मिनोद भानुका 1 और पसिंदु सुरियाबंडारा 10 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए और टीम को 33 रनों पर 3 झटके लगे। लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नान्डो और सहन अर्कचिगे के बीच 128 रनों की अहम साझेदारी हुई। अविष्का फर्नान्डो 97 रन पर आउट हो गए और अपना शतक बनाए से चूक गए। अंत में अर्कचिगे को किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और पूरी श्रीलंकाई टीम 46वें ओवर में 262 रनों पर ढेर हो गई। अर्कचिगे ने भी 97 रनों की जूझारू पारी खेली। पाकिस्तान के लिए अरशद इकबाल ने 37 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now